Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeShare marketGAIL India Limited ने बायबैक योजना को दी मंजूरी, जानिए कितने रुपए...

GAIL India Limited ने बायबैक योजना को दी मंजूरी, जानिए कितने रुपए में कंपनी वापस खरीदेगी शेयर

- Advertisement -

GAIL India Limited

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सरकारी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने 5.69 करोड़ शेयरों के बायबैक की योजना (Buyback Offer) को मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने ये शेयर मंजूरी 190 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक को मंजूरी मिली है। कंपनी इसके लिए करीब 1083 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।

GAIL ने इससे पहले 2020-21 में भी 1,046.35 करोड़ रुपए से शेयरों का बायबैक किया था। इस खबर के आते ही गेल के शेयर में खरीदारी बढ़ गई है। शेयर का भाव एक फीसदी से ज्यादा बढ़कर 155 रुपए के पार जा चुका है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर के महीने में शेयर का भाव 171.35 रुपए तक गया था, जोकि 52 सप्ताह का हाई है।

गेल ने बयान में कहा कि बोर्ड ने टेंडर आफर के माध्यम से लगभग 5.69 करोड़ शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी, जो 31 मार्च, 2021 तक इसकी चुकता पूंजी और मुक्त भंडार का 2.50 प्रतिशत है। जानना जरूरी है कि सरकार की कंपनी में 51.80 फीसदी हिस्सेदारी है और वह बायबैक में भाग ले सकती है। जब गेल ने 2020-21 में शेयर बायबैक किया था। सरकार को उस शेयर बायबैक से 747 करोड़ रुपए मिले थे।

क्या है बायबैक आफर

शेयर बायबैक आफर (Buyback Offer) के तहत कंपनी अपने शेयरों को बाजार से वापस खरीदती है। दरअसल, जब किसी कंपनी में कैश फ्लो ज्यादा होता है तो कंपनी अपना बायबैक लाती है, इससे कंपनी के शेयर की वैल्यू भी बढ़ जाती है और कई बार कंपनी के साथ-साथ निवेशकों को भी बायबैक का फायदा मिलता है.बायबैक की प्रक्रिया पूरी होने पर इन शेयरों का वजूद खत्म हो जाता है। इसे शेयरधारकों को पैसा वापस करने के लिए एक वैकल्पिक, कर-कुशल तरीके के रूप में देखा जा सकता है।

Also Read : No Relief On Petrol Diesel : 10 दिन 6.40 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा पेट्रोल

Also Read : Share Market 31 March : सेंसेक्स में 70 अंकों की तेजी, निफ्टी 30 अंक ऊपर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR