General Motors vs Toyota
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जापान की टोयोटा मोटर कॉर्प (Toyota Motor Corp) अमेरिका की सबसे बड़ी आॅटो कंपनी बनकर कर टॉप पर आ गई है। वहीं आटो बाजार पर लगभग 100 साल तक अपना परचम लहराने वाली अमेरिका की अपनी जनरल मोटर्स अब दूसरे नंबर पर आ गई है।
बता दें कि अमेरिका की अपनी जनरल मोटर्स (General Motors) (जीएम) ने करीब 100 साल तक अमेरिका (General Motors in America for 100 Years) में अपना दबदबा बनाए रखा है। लेकिन नए साल 2022 में जनरल मोटर्स को तगड़ा झटका लगा है और यह कंपनी अमेरिका में आॅटोमोबाइल बिक्री में अब दूसरे नंबर पर आ गई है। जबकि टोयोटा पहली बार अमेरिका में टॉप पर आई है।
वहीं अब विशेषज्ञों का कहना है कि इस आंकड़े से पता चलता है कि दिग्गज अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी अपने ही आॅटो बाजार में अपना वर्चस्व खो चुके हैं।
2021 में बेची 23 लाख से ज्यादा गाड़ियां
बता दें कि टोयोटा 2005 तक अमेरिकी बाजार में चौथे स्थान पर थी। जबकि अमेरिका की जनरल मोटर्स सबसे ज्यादा कारें सेल करती थी। लेकिन पिछले 15 सालों में यह स्थिति सबसे ज्याद बदली है और अब जापान की कंपनी टोयोटा अमेरिका बाजार में नंबर वन पर आ गई है। टोयोटा ने 2021 में अमेरिकी में 23 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची है जबकि जनरल मोटर्स ने 21 लाख 86 हजार गाड़ियां बेची हैं।
टोयोटा की Camry बिकी सबसे ज्यादा
पिछले 20 साल की बात की जाएं तो टोयोटा की Camry कार की यूनिट्स अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकी हैं। वहीं बेस्ट सेलिंग एसयूवी का तमगा पिछले पांच साल से उसकी गाड़ी Rav4 के पास है। अब GM, Ford और क्रिसलर की हिस्सेदारी घटकर 38% रह गई है। अगर इसमें टेस्ला को भी शामिल कर लिया जाए तो यह 40% पहुंचती है।
Also Read : Share Market Update बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 110 अंक ऊपर 59960 पर पहुंचा
Read More : TATA Group Share टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों का 1 साल में 2400 प्रतिशत रिटर्न
Read More : आटो स्टॉक्स में कमाई का बेहतरीन मौका, आज से खुला देश का पहला Nippon India Nifty Auto ETF