Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeGadgetअब 20,000 से भी कम कीमत में प्राप्त कर सकते है iPhone...

अब 20,000 से भी कम कीमत में प्राप्त कर सकते है iPhone SE 2020, नज़र डाले इस धमाकेदार ऑफर पर

- Advertisement -

Get iPhone SE 2020 At A Low Price On Flipkart 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

यदि आप आईफोन लें चाहते है तो आपके पास बहुत अच्छा मौका है क्योकि अब आप आईफोन को 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट ऑफर के मुताबिक आप Apple iPhone SE को सिर्फ 17,499 रुपये में खरीद सकते हैं। आईफोन SE 2022 की लॉन्चिंग के बाद से ही 2020 वाले मॉडल की कीमत घटती जा रही है। डिस्काउंट के अलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं ऑफर की पूरी डिटेल्स:

Original price of Apple iPhone SE 2020

iPhone SE 2020 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी में आता है। बेस वेरिएंट का मार्केट प्राइस फिलहाल 39,900 रुपये है। (Get iPhone SE 2020 At A Low Price On Flipkart) हालांकि फ्लिपकार्ट पर इसे 23 प्रतिशत की छूट के साथ 30,499 रुपये पर बेचा जा रहा है। इस कीमत को और भी नीचे लाया जा सकता है।

Offers and Discounts

आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि फ्लिपकार्ट फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। वेबसाइट पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 13,000 रुपये तक की छूट दे रही है। 23 प्रतिशत की छूट और एक्सचेंज स्कीम के साथ, इस iPhone को सिर्फ 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर ऐसे यूजर्स के लिए शानदार है, जो कम कीमत में आईफोन पर शिफ्ट करना चाहते हैं।

Features of iPhone SE 2020

आईफोन SE 2020 स्मार्टफोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है। इसमें 12MP का रियर कैमरा और 7MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन ए13 बायोनिक चिप पर काम करता है। फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यह 30 मिनट तक पानी में खराब नहीं होगा। स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है।

Get iPhone SE 2020 At A Low Price On Flipkart

Also Read : Selling in Share Market : सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 59073 पर पहुंचा

Also Read : Borosil Group Share : एक शेयर ऐसा भी, जिसने 2 साल में दिया 18 गुना रिटर्न

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR