इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
इस समय फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरें निचले स्तर पर हैं। अगर आप बढ़ती महंगाई में अपने निवेश पर एफडी से ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो पोस्ट आफिस की किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और मंथली इंकम स्कीम आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।
इन स्कीम्स पर आपको एफडी से ज्यादा ब्याज भी मिलेगा और आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा। आइए जानें इन स्कीम्स के बारे में…
किसान विकास पत्र (केवीपी) (Get More Interest than FD Here)
किसान विकास पत्र बचत स्कीम में फिलहाल 6.9% ब्याज मिल रहा है। केवीपी में निवेश करने की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है लेकिन न्यूनतम निवेश 1,000 रुपए का होना चाहिए।
इसमें निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इसमें सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा है। योजना में वह नाबालिग शामिल हो सकते हैं जिनकी देखरेख उनके पेरैंट्स करते हैं।
केवीपी में एक बार निवेश करने के बाद इसे निकालने के लिए आपको कम से कम 2.5 साल का इंतजार करना होगा। इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड होता है।
इसमें इंकम टैक्स एक्ट 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक जमा पर टैक्स छूट मिलती है। केवीपी में 6.9% ब्याज मिल रहा है। अगर आप रूल आफ 72 के अनुसार इस स्कीम में पैसा निवेश करते हैं तो पैसा डबल होने में 10 साल 5 महीने लगेंगे।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (एनएससी) (Get More Interest than FD Here)
पोस्ट आफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) में निवेश पर 6.8% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसमें ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है और ब्याज की राशि निवेश की अवधि पूरी होने पर ही दी जाती है।
इसमें इंकम टैक्स एक्ट 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक जमा पर टैक्स छूट मिलती है। आप न्यूनतम 1,000 रुपए निवेश करके एनएससी अकाउंट खुलवा सकते हैं।
इस खाते की खास बात यह है कि इसे किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है।
एनएससी में निवेश करने के लिए रकम की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसमें 6.8% ब्याज मिल रहा है। रूल आफ 72 के अनुसार इस स्कीम में पैसा लगाने पर यह 10 साल 7 महीने में डबल हो जाएगा।
मंथली इंकम स्कीम (Get More Interest than FD Here)
इसमें 6.6% ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत मिनिमम 1,000 रुपए से अकाउंट खुलवाया जा सकता है। सिंगल अकाउंट में आप अधिकतम 4.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं, जबकि ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
इसका मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इस स्कीम के तहत ब्याज सालाना आधार पर दिया जाता है, जबकि इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है। इस खाते को भी किसी नाबालिग के नाम पर और 3 व्यस्कों के नाम पर संयुक्त खाता भी खोला जा सकता है।
पोस्ट आफिस मंथली इंकम खाता खोलने के लिए आप नजदीकी पोस्ट आफिस में संपर्क कर सकते हैं। इसमें 6.6% ब्याज मिल रहा है जिससे रूल आफ 72 के अनुसार इसमें निवेश की गई रकम 10 साल 11 महीने में डबल हो जाएगी।
Read More : PNB Reduced Interest on Savings Account पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट का ब्याज घटाया