Saturday, December 21, 2024
Saturday, December 21, 2024
HomeCryptocurrencyक्रिप्टो बाजार भी लुढ़का, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप आया 3.19 फीसदी नीचे,...

क्रिप्टो बाजार भी लुढ़का, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप आया 3.19 फीसदी नीचे, अन्य करेंसी का यह हाल

- Advertisement -

Global Crypto Market Decline

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। वैश्विक अर्थव्यवस्था में मची उथल पुथल का असर केवल शेयरों बाजार के कारोबार में ही नहीं दिखाई पड़ा रहा है, बल्कि इसका असर क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। मंगलवार को कारोबार शुरू होती ही क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट देखी गई। अगर इसके वैश्विक मार्केट कैप पर नजर डालें तो  ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 3.19 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद यह 887.04 बिलियन डॉलर पर आ गया है।

इसके अलावा क्रिप्टो की सबसे बड़ी मुद्रा बिटकॉइन और दूसरी सबसे बड़ी मुद्रा इथेरियम आज लगभग फ्लैट पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं क्रिप्टो की अन्य मुद्रा हल्की गिरावट आई है।

अभी 0.09 फीसदी बढ़त पर बिटकॉइन

Coinmarketcap के मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों के अंतराल बिटकॉइन 20 हजार डॉलर नीचे जा चुकी है। वहीं, अभी बिटकॉइन 0.09 फीसदी बढ़कर 19,938.62 डॉलर पर कारोबार कर रही है,जबकि इथेरियम पिछले 24 घंटों में 0.04 फीसदी गिरावट के साथ 1,087.56 डॉलर पर बनी हुई है। बिटकॉइन का डोमिनेंस में 42.9 फीसदी और इथेरियम का डोमिनेंस 14.9 फीसदी पर बना हुआ है।

इन क्रिप्टो मुद्रा में सबसे अधिक उछाल

वहीं, पिछले 24 घंटों में Polygon, Loopring, और Chiliz (CHZ) क्रिप्टो करेंसी में सबसे अधिक उछाल देखा गया है। Polygon में एक दिन में 4.14 फीसदी का उछाल आया है। Loopring में 3.34 फीसदी बढ़कर 0.3936 डॉलर पर आ गई है। वहीं, Chiliz में 1.11 फीसदी की बढ़ोतरी पिछले 24 घंटों में देखी गई है और यह अब 0.1076 डॉलर पर आ गई है।

संबंधित खबरें:

नहीं थमा क्रिप्टोकरेंसी का गिरावट का सिलसिला, सबसे बड़ी करेंसी बिटक्वाइन बीते 24 घंटों में 6.45 फीसदी गिरी, Ethereum, Tether, कार्डानो में भी गिरे

इसे पढ़ें:  जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की एक हमलावार ने गोली मार की हत्या, पूर्व सैनिक ने मारी गोली, पीएम मोदी जताया दुख

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR