Thursday, October 24, 2024
Thursday, October 24, 2024
HomeGadgetGmail Secret Feature: इस सीक्रेट फीचर के ज़रिये कर सकेंगे गुप्त मेल,...

Gmail Secret Feature: इस सीक्रेट फीचर के ज़रिये कर सकेंगे गुप्त मेल, जानिए फीचर के बारे में सब कुछ

- Advertisement -

Gmail Secret Feature

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Gmail Secret Feature: जीमेल का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं, लेकिन उसमे छिपे इस फीचर के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। तो आइये आज हम आपको जीमेल के एक खास फीचर सीक्रेट मेल के बारे में बताते हैं। जिसका काम आपकी गुप्त जानकारी को सुरक्षित रखना है, ताकि यह गलत हाथों में न जाए।

इस फीचर के जरिए यदि आप मेल भेजते है तो उससे सिर्फ वहीं व्यक्ति पढ़ सकता है, जिसे आपने भेजा है। इतना ही नहीं, मेल का न तो कॉपी किया जा सकता है और ना ही फॉरवर्ड। और यह भी बता दे कि आप चाहें तो इसे कभी भी गायब कर सकते हैं। आइए जानते हैं जीमेल के इस फीचर के बारे में सब कुछ।

अपने फ़ोन से कैसे भेजें सीक्रेट ईमेल

  • अपने एंड्रॉइड या iOS फोन में जीमेल ऐप खोलें।
  • अब Compose विकल्प पर टैप करें।
  • सबसे ऊपर दाईं ओर, More पर जाएं। यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे।
  • लिस्ट में से Confidential mode पर टैप करें और इसे ऑन कर लें।
  • अब अपने ईमेल की एक्सपायरी डेट चुनें। जैसे- 1 दिन, 1 हफ्ता, 1 साल।
  • यह भी चुनें की ईमेल के लिए पासकोड होना चाहिए या नहीं। अगर आप SMS पासकोड का विकल्प रखेंगे तब रिसीवर को एक पासकोड डालकर यह मेल खोलना होगा। ध्यान रहे कि पासकोड के लिए जो फोन नंबर आप दर्ज करेंगे वह रिसीवर का ही हो।
  • इसके बाद अपना ईमेल भेज दें।

अपनी मर्जी गायब कर सकते है ईमेल

आप चाहें तो सेट की गई एक्सपायरी डेट से पहले भी ईमेल को देखने पर रोक लगा सकते हैं। इसके लिए:

  • अपने कंप्यूटर, या स्मार्टफोन पर जीमेल खोलना होगा।
  • अब Sent Email के फोल्डर को खोलें।
  • confidential email को ओपन करें।
  • अब Remove access पर क्लिक करें।

Also Read : Ukraine Crisis से ऑपरेशन गंगा के जरिए अब तक सुरक्षित लौटे एक हजार अधिक लोग: विदेश सचिव

Also Read : LIC IPO की बड़ी खबर, कैबिनेट ने 20 प्रतिशत एफडीआई को दी मंजूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR