Go Fashion
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
महिलाओं के वियर ब्रान्ड गो कलर्स की पैरंट कंपनी गो फैशन के शेयरों की आज शेयर बाजार में बम्बर लिस्टिंग हुई और निवेशकों को खूब मुनाफा हुआ। कंपनी का शेयर 91 फीसदी प्रीमियम के साथ 1316 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। ॠङ्म ऋं२ँ्रङ्मल्ल ने कढड के लिए शेयर क भाव 690 रुपए तय किया था। लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रति शेयर 626 रुपये का मुनाफा हुआ है। एनएसई पर यह 1310 रुपए पर लिस्ट हुआ। शुरूआती कारोबार में यह 1341 रुपये तक पहुंचा। फिलहाल यह शेयर 1200 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
बता दें कि कंपनी का आईपीओ 17 नवंबर को खुला था और 22 नवंबर को बंद हुआ था। आईपीओ का साइज 1,013.61 करोड़ रुपये रखा गया था। इसे 135.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 1,013.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 80,79,491 शेयरों की पेशकश पर 1,09,44,34,026 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं थीं।
आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व था और यह 100.73 गुना भरा। वहीं 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह हिस्सा ओवरआल 262 गुना भरा था. वहीं 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह हिस्सा 49.70 गुना भरा था।
120 नए ब्रांड स्टोर शुरू करने की तैयारी
आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों का समर्थन और 120 नए ब्रांड स्टोर शुरू करने के लिए किया जाएगा। बिक्री के लिए प्रस्ताव में पीकेएस परिवार ट्रस्ट और वीकेएस ट्रस्ट अपने 7.45 लाख शेयर, सिक्वोया कैपिटल इंडिया इन्वेस्टमेनी 74.98 लाख शेयरों की बिक्री की, जबकि इंडिया एडवांटेज फंड एस4आई 33.11 लाख और डायनमिक इंडिया फंड एस4आई 5.76 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा। कंपनी को योजना अगले 6-7 साल में देश में करीब 2000 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट खोलने की है।
Read More : Protect your Banking Transactions ये स्टेप्स उठाकर साइबर फ्राड से बचें