Godrej Properties Limited
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Limited) ने पिछले 3 साल में 70 से 90 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। यह जानकारी कंपनी ने एक शीर्ष अधिकारी ने दी है। गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड को रियल एस्टेट क्षेत्र में आगे भी तेजी की उम्मीद है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मोहित मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी परियोजनाओं के अधिग्रहण के लिए साझेदारी करने की योजना बना रही है। वे भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के एनारॉक सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आवास परियोजनाओं के विकास के लिए नए शहरों में प्रवेश करने की भी संभावना को भी तलाश रहे हैं।
मल्होत्रा ने कहा कि कंपनी ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले वित्त वर्ष में 6,725 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री बुकिंग हासिल की। सम्मेलन में कंपनी के सीईओ ने कहा कि हम पूरी तरह से आशावादी बने हुए हैं। यदि आप पिछले तीन साल को देखें, तो हमने अचल संपत्ति क्षेत्र में करीब 70 से 90 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।
Also Read : देश के Foreign Exchange Reserves में 1.763 अरब डॉलर की कमी, गोल्ड रिजर्व में उछाल
Also Read : Free Trade Agreement भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 5 साल में 100 अरब डॉलर व्यापार का लक्ष्य