Gold and Silver Price
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली: अगर आज आप सोना चांदी को खरीदने के मन बना रहे हैं तो आपको ज्यादा पैसे दने पड़ सकते हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना चांदी के भाव में तेजी आई है। एमसीएक्स (कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट) के मुताबिक आज 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना के भाव 0.08 फीसदी बढ़ के साथ 47,848 रुपये पर चला गया है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी के भाव में 0.12 फीसदी का इजाफा होते हुए अब यह 61,931 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन पर आज का भाव Gold Price Today
उधर, इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, गुरुवार को 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोने का भाव 48,080 रुपए पर था,जबकि 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी 61,729 रुपए पर थी। यह जारी दाम गुरुवार के सुबह के समय के कारोबार के हैं।
अन्य प्योरिटी वाले सोने के भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, भारतीय सर्राफा बाजार में अन्य सोने के कैरेट के भाव की बता करें तो गुरुवार को इन भाव में वृद्धि हुई है। 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47,887 पर पहुंच गया है। इसके अलावा 916 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 43,571 रुपए, 750 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने का भाव 36,060 रुपए और 585 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना का भाव 28,127 रुपए पर चल रहा है।
बुधवार को यह था सोना चांदी का भाव
कल के भारतीय बाजार में सोना चांदी के कारोबार की बता करें तो इसके भावों में कुछ नरमी थी। बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 10 प्रति ग्राम 10 सोना का भाव सुबह के समय 47,989 और शाम को 47,943 रुपए पर आकर बंद हुआ था। जबकि 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी के भाव की बता करें तो यह सुबह के समय 60,983 और 60,831 रुपए पर थी। हालांकि सुबह के मुकाबले शाम को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में गिरावट दर्ज हुई थी।
इस प्रकार चेक की जाती है सोना की प्योरिटी
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह तरीका है इसका हॉलमार्क। इसमें कई तरह के निशान पाए जाते हैं और इन निशानों के जरिए सोने की शुद्धता की पहचान की जाती है। सोना के 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 24 कैरेट के सोने में 999 लिखा होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। इसके अलावा 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा, 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 औऱ 14 कैरेट की सोने में 585 लिखा होता है।
घर बैठे जान सकते हैं Gold and Silver Price
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी सोना चांदी के भाव देश भर में सर्वमान्य होतें हैं। इसके जारी सोना चांदी के भावों में जीएसट, अन्य टैक्स व मेकिंग चर्जा की दरें शामिल नहीं होती हैं। इन भावों के इस इन दरों को भी आपको देना होता है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं।
Also Read : Share Market में उठापटक जारी, सेंसेक्स 30 अंक नीचे