Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeCommoditiesGold And Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में...

Gold And Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए क्या है ताजा रेट

आज 12 अप्रैल को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। सोना 409 रुपये महंगा हो गया है। साथ ही आज एक किलो चांदी का भाव 68,100 रुपये है।

- Advertisement -

Gold And Silver Price Today

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

सोने चांदी की कीमतों में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वही आज यानि 12 अप्रैल को देश में सोने की कीमतों में उछाल आया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 409 रुपये महंगा हुआ है। इस उछाल के साथ देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49,000 है, जानकारी के अनुसार लखनऊ में रेट में ज़्यादा बदलाव नहीं देखा गया।

आज का 24 कैरेट सोने का दाम

इसकी के साथ देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 53,450 रपये है, बीते दिन भी यह भाव 53,020 रुपये था। इसके अलावा 20 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 44425 रुपये रही। वहीं, 18 कैरेट का भाव 39983 रुपये पर पहुंच गया और 16 कैरेट गोल्ड का रेट 35540 रुपये रहा। सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का भाव तेजी के साथ 68760 रुपये रहा।

चांदी की कीमतों में भी आया उछाल

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में भी हल्का उछाल आया है। आज एक किलो चांदी का रेट 68,100 है। वहीं, ये दाम कल 67,700 था। यानी चांदी के दाम में 400 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखी गई है।

Also Read : Borosil Group Share : एक शेयर ऐसा भी, जिसने 2 साल में दिया 18 गुना रिटर्न

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR