Wednesday, July 9, 2025
Wednesday, July 9, 2025
HomeBusinessGold And Silver Price: होली के दिन भी नहीं कम हुए घरेलू...

Gold And Silver Price: होली के दिन भी नहीं कम हुए घरेलू बाजार में सोना चांदी के दाम, सोना 249 तो चांदी 365 रुपए की तेजी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।  

Gold And Silver Price: वैश्विक स्तर पर आभूषणों के भाव में तेजी बना हुई है। इस तेजी का असर भारत के बाजार में भी दिखाई पड़ा रहा है। आज होली के दिन भी भारतीय सर्राफा बाजार में जनता को सोना चांदी के बढ़े भाव से राहत न मिली। 17 मार्च यानी गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव ने तेजी दिखाई है। आज सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 249 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना 51500 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया तो वहीं, एक किलो चांदी के भाव में 365 रुपये की तेजी आई।

कमोडिटीज पटेल ने दी जानकारी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि गुरुवार घरेलू  बाजार में सोना चांदी के भाव बढ़े हैं। एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोना 51,251 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। पटेल के मुताबिक, आज रुपये में मजबूती के बावजूद कोमेक्स गोल्ड प्राइस में ओवरनाइट गेन के चलते दिल्ली में 24 कैरट गोल्ड का स्पॉट प्राइस मजबूत हुआ है।

चांदी 68 हजार के पार

पटेल  ने बताया कि दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ चांदी के भाव में भी तेजी रही। 17 मार्च को कारोबार  खत्म होने पर 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी का भाव 68,218 रुपये आ गया है,जबकि एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 67,853 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी।

वैश्विक बाजार में बढ़ी सोना चांदी की चमक

वैश्विक मार्केट में  आज गोल्ड में मजबूती आई और चांदी की भी चमक हल्की बढ़ी है। गुरुवार को सोना 1937 अमेरिकी डॉलर (1.47 लाख रुपये) प्रति औंस (1 किग्रा= 35.3 औंस) के भाव पर ट्रेड हुआ, जबकि चांदी 25.22 अमेरिकी डॉलर (1911.29 रुपये) प्रति औंस के भाव पर ट्रेड हुई है।

आज इस भाव में रहा सोना चांदी  (Gold And Silver Price)
वस्तु का नाम शुद्धता  आज का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 51372
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47057
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38529
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30053
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67665

 

Also Read : March 2022 Car Discounts: मारुति सुजुकी इंडिया मार्च तक दे रही है कारों में भारी ऑफर

Also Read : Stock Market में बहार, सेंसेक्स आज फिर 1000 अंक उछला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR