Saturday, July 27, 2024
Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessसाप्ताहिक सोना हुआ महंगा, चांदी के गिरे भाव, जानिए पूरे सप्ताह कीमती...

साप्ताहिक सोना हुआ महंगा, चांदी के गिरे भाव, जानिए पूरे सप्ताह कीमती आभूषण के रेट

- Advertisement -

Gold and Silver Rate for Whole Week

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में साप्ताहिक कीमतों में एक तरफ सोने के भाव जहां उछला है तो वहीं दूसरी तरफ चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 112 रुपये तेज हुआ है। वहीं, चांदी में 254 रुपये की गिरावट आई है। आईये इस लेख के जरिये जानते हैं कि पूरे सप्ताह सोना और चांदी का क्या भाव रहा है।

इतना कम हुआ चांदी का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए की वेबसाइट के मुताबिक, बिजनेस वीक (19 से 23 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट सोना का रेटन 49,320 था, जो शुक्रवार तक यह बढ़कर 49,432 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी 19 सितंबर यानी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 56,354 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी,जोकि शुक्रवार को गिरकर 56,100 रुपये प्रति किलो हो गई।

पूरे सप्ताह के सोने के रेट

19 सितंबर  को  49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम

20 सितंबर को 49,368 रुपये

21 सितंबर को 49,606 रुपये

22 सितंबर, को   49,894 रुपये

23 सितंबर को   49,432 रुपये

पूरे सप्ताह चांदी के रेट

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट

19 सितंबर को  56,354 रुपये प्रति किलोग्राम

20 सितंबर को  56,354 रुपये

21 सितंबर को   56,667 रुपये

22 सितंबर को  57,343 रुपये

23 सितंबर को   56,100  रुपये

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। 

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR