Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessGold Silver Price Today सर्राफा बाजार में आज दिखाई सोना और चांदी...

Gold Silver Price Today सर्राफा बाजार में आज दिखाई सोना और चांदी ने तेजी, 10 ग्राम सोना पहुंचा 48 हजार के पार

- Advertisement -

Gold Silver Price Today: राष्ट्रीय स्तर पर 28 दिसंबर को सोना चांदी के भाव में इजाफा हुआ है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सोना और चांदी को मिलाकर दोनों के आभूषणों की कीमतों  में वृद्धि हुई है। ibjarates.com से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना महंगा होकर 48,255 रुपये पर चला गया। वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 62,105 पर पहुंच गई है।

ibjarates.com के मुताबिक 999 प्योरिटी वाले सोने के अलावा  अन्य प्योरिटी वाले सोने के भावों में इजाफा आज देखने को मिला है। अगर बात  995 प्योरिटी वाले सोने की करें तो  यह प्रति 10 ग्राम 48,062 पर चल रहा है। इसी तरह 916 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 44,202 रुपये में हो गया है। वहीं, 750 शुद्धता वाला सोन प्रति 10 ग्राम 36,191 और 585 शुद्धता वाला सोना मामूली बढ़त के साथ 28,229 रुपये पर मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में ग्राहकों को रहा होगा। इसके अलावा 999 शुद्धता (प्योरिटी) वाली एक किलो चांदी के दाम आज 62,105 रुपए में है। चांदी के दाम में भी कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है।

 

राष्ट्रीय स्तर पर सोना चांदी के भाव

शुद्धता मंगलवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48255
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 48062
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44202
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36191
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28229
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 62105

 

Gold Silver Price Today

कल की अपेक्षा आज सोना चांदी का भाव Gold Silver Price Today

अगर कल की अपेक्षा में आज सोना चांदी के दामों की बात करें तो इनमें वृद्धि हुई है। 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना बीते दिन के मुकाबले मंगलवार को 84 रुपये महंगा हो गया है। 995 प्योरिटी वाला सोना कल शाम के रेट 47,978 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज यह बढ़कर 48,062 रुपये पहुंच गया। 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 77 रुपये महंगा हुआ है,जबकि 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 63 रुपये महंगा और  585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 49 रुपये बढ़े हैं। वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी के दाम 689 रुपये की वृद्धि हुई है।

 ऐसे चेक करते हैं सोना की शुद्धता Gold Silver Price Today

अगर आपको सर्राफा बाजार में सोना की शुद्धता चेक करने है तो इसका केवल एक ही तरीका होता है और वह है हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान। इन निशानों के जारिए ही आप सोना की शुद्धता को पहचान सकते हैं, जो आपको ज्वैलर्स सोना दे रहा है वह असली है या नहीं। इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है। अगर 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट के सोने पर 875, 18 कैरेट के  सोने पर 750, 14 कैरेट सोने पर 585 और  24 कैरेट सोने पर 999 लिखा होता है।

Also Read : Supriya Lifesciences Limited के शेयर 55 फीसदी ऊपर लिस्ट, निवेशकों की चांदी

PM Modi Mandi Visit: पीएम मोदी ने हिमाचलवासियों को दी 11,000 करोड़ की हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट की सौगात

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR