Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeShare marketGold And Silver Price Today सोने पर हुआ सुहागा, भाव में दिखी...

Gold And Silver Price Today सोने पर हुआ सुहागा, भाव में दिखी तेजी, 10 ग्राम की कीमत 47 हजार के पार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

gold and silver price today शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की दाम जारी कर दिये गए। दामों में बीते दिनों के मुकाबले इफाजा दिखाई पड़ा है। 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 306 रुपये महंगा हो गया है जबकि एक किलो चांदी के भाव 152 रुपये चढ़ गए हैं। इसके साथ आज 10 ग्राम सोने की कीमत 47,993 रुपये तो वहीं एक किलो चांदी की कीमत 63460  रुपए हो गई है।

India Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार शुक्रवार को 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47993 रुपये में हो गया है, जबकि 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 47801 रुपये में मिल रहा है।  अगर बात 916 शुद्धता वाले सोने की करें तो वह 43962 मिल रहा है। वहीं, 750 शुद्धता वाला सोना की कीमत 35995 है। इसकी तरह 585 शुद्धता वाला सोना 28076 रुपये में मिल रहा है। जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव 63460 रुपये है।

गुरूवार की तुलना में कितना महंगा हुआ आज सोना चांदी (gold and silver price today) 

कल 999 प्योरिटी वाला सोना जहां 47687 रुपए में मिल रहा था तो आज इसका भाव 47993 रुपए हो गया है। इसके साथ ही 995 शुद्धता वाला सोने के दाम गुरुवार के मुकालबे में  305 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की है। जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 281 रुपये महंगा हो गया है। इसके अलावा 750 शुद्धता वाला गोल्ड 230, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 179 रुपये महंगा हुआ है, वहीं, चांदी के भी बीते दिनों के मुकाबले 152 रुपए महंगी हो गई है।

अमेरिकी बाजार का असर दिखा देश की बाजार पर (gold and silver price today) 

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का इस पर कहना है कि अमेरिकी बाजारों में हलचल का असर घरेलू मार्केट पर देखा गया. कॉमेक्‍स पर गोल्‍ड स्‍पॉट कीमतों में तेजी रही।  इस बीच, डॉलर के मुताबले रुपये में गिरावट आई। इसका असर दिल्‍ली बुलियन मार्केट पर हुआ।  यहां 24 कैरेट प्‍योर गोल्‍ड 195 रुपये प्रति दस ग्राम उछल गया।

Read More : Prices Of Petrol & Diesel शुक्रवार को भी तेल की कीमतों में नहीं हुआ परिवर्तन, जानिए आपके शहर में क्या तेल का भाव

 Debit/ATM Card Expiry Solution डेबिट कार्ड एक्सपायर होने पर नया नहीं मिला? एसबीआई ने बताया समाधान

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR