Gold Price
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के कारण जहां एक ओर दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट है, वहीं सोने और चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है। आज मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल वायदा सोने का दाम 0.82 फीसदी चढ़ गया। जबकि मार्च वायदा चांदी (Silver) की कीमत में 1.22 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के साथ बाजार में सोने (Gold) का भाव 9 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
एमसीएक्स पर अप्रैल वायदा सोने का दाम 409 रुपये या 0.82 फीसदी चढ़कर 50,487 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। दूसरी ओर, मार्च वायदा चांदी की कीमतें 766 रुपए या 1.22 फीसदी 64,367 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी की कीमत 0.9 फीसदी बढ़कर 24 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि प्लैटिनम 0.9 फीसदी बढ़कर 1,083.68 डॉलर और पैलेडियम 0.8 फीसदी बढ़कर 2,406.24 डॉलर हो गया।
विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ती महंगाई के बीच सोने में अभी और भी तेजी आने की संभावना है। ग्लोबल मार्केट में सोना करेक्शन के साथ अगले तीन-चार महीने में 2000 डॉलर के स्तर तक पहुंच सकता है। इस दौरान MCX पर सोना 52 हजारी हो सकता है।
बता दें कि वैश्विक बाजार में हाजिर सोने का भाव 0.2 फीसदी сайт omg बढ़कर 1,909.54 डॉलर प्रति औंस हो गया। इससे पहले 1 जून के बाद सोने का उच्चतम स्तर है. 1 जून को सोने का दाम 1,913.89 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी सोना वायदा 0.7 फीसदी बढ़कर 1,913.60 डॉलर पर पहुंच गया।
Also Read : Share Market Update : सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, 1 मिनट में 5 लाख करोड़ का नुक्सान
Also Read:- Covid 19 PF Advance Fund: जानिए उमंग ऐप के जरिए कैसे निकालें कोविड-19 पीएफ एडवांस फंड