Sunday, October 20, 2024
Sunday, October 20, 2024
HomeTop NewsGold Price Today आज फिर सोने की कीमत में गिरावट, चांदी में...

Gold Price Today आज फिर सोने की कीमत में गिरावट, चांदी में तेजी

- Advertisement -

Gold Price Today
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बुलियन में मार्केट में काफी काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोना आज 71 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 47530 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है।

भारतीय सर्राफा बाजार में कल 2 दिसम्बर को 999 प्योरिटी 10 ग्राम सोने की कीमत में 206 रुपए की गिरावट आई थी और यह 47601 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने आॅलटाइम हाई से करीब 8,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है।

सोने ने अपना आलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं आज चांदी का रेट 61017 रुपये प्रति किलो पर खुला है। एक दिन पहले चांदी की कीमत भी 1280 रुपए घटकर 60789 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। लेकिन आज चांदी का रेट 228 रुपये प्रति किलो तेजी के साथ खुला है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य (Gold Price Today)

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Also Read : Bharat Bond ETF का तीसरा चरण आज से खुला, जानिए निवेश करें या नहीं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR