Gold Prices Fall Sharply This Week
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार का कारोबारी सप्ताह समाप्त हो चुका है। इस कारोबारी सप्ताह सत्र में कीमती आभूषण सोना के भाव मे लगातार गिरावट दर्ज हुई है तो वहीं, चांदी के भाव में भी गिरावट आई है। इस सप्ताह सोने 1522 रुपये की भारी गिरावट रही,जबकि चांदी का भाव 793 रुपये प्रतिकिलो गिरा है। आइये इस खबर के माध्यम से हम आपको बता दें कि सर्राफा बाजार में कीमती आभूषण का कारोबार कैसा रहा।
जानिए सोना चांदी के पहले दिन के रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार (12 सितंबर) को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट सोना का भाव 50,863 प्रति दस ग्राम था,जोकि शुक्रवार (16 सितंबर) कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन गिरकर 49,341 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इसी तरह, 999 शुद्धता वाली चांदी का कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार का भाव 55,937 प्रतिकिलो पर था,जो शुक्रवार को घटकर 55,144 रुपये प्रति किलो हो गया।
हफ्ते में इतना बदलाव सोना
12 सितंबर को 50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम था
13 सितंबर को 50,676 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 सितंबर को 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
15 सितंबर को 49,926 रुपये प्रति 10 ग्राम
16 सितंबर को 49,341 रुपये प्रति 10 ग्राम
हफ्ते में इतनी बदली चांदी
12 सितंबर को 55,937 रुपये प्रति किलोग्राम
13 सितंबर को 57,270 रुपये प्रति किलोग्राम
14 सितंबर को 56,350 रुपये प्रति किलोग्राम
15 सितंबर को 56,330 रुपये प्रति किलोग्राम
16 सितंबर को 55,144 रुपये प्रति किलोग्राम
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।
इसको भी पढ़ें: