Tuesday, October 22, 2024
Tuesday, October 22, 2024
HomeCommoditiesGold Silvar Price 23 March 2022 : सोने और चांदी की कीमतों में...

Gold Silvar Price 23 March 2022 : सोने और चांदी की कीमतों में आज आया उछाल

- Advertisement -

Gold Silvar Price 23 March 2022 

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

उतार चढ़ाव के बीच आज बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। ऐसे में गोल्ड और सिल्वर खरीदने वालों के लिए सुनहरा अवसर है, साथ ही ऐसे लोग भी जो सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो उनके पास भी अच्छा मौका है।

22 कैरेट सोने के दाम 48,420 रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने के दाम 50,840 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं । वहीं अगर बात करें चांदी कि तो मंगलवार तक जो चांदी 72,500 रुपये किलो बिक रही थी, वहीं आज बुधवार रुपये 73,400 के हिसाब से बिक रही है ।

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग

Gold Silvar Price Update 23 March 2022

ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

गोल्ड खरीदते समय हॉलमार्क का रखें ध्यान

Gold Silvar Price Update 23 March 2022

जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर हीसोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

Also Read:- सस्ते दाम में लॉन्च हुआ Realme Narzo 50A, जानिए कमाल के फीचर्स की डिटेल

Also Read:- Apple iPhone SE 3 Sale On Best Offer : इस शानदार फ़ोन पर पा सकते है 50% तक का ऑफ, जानिए कैसे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR