Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeCommoditiesसोने के भाव में 100/gm की उछाल, चांदी 112/kg हुई सस्ती, जानिए...

सोने के भाव में 100/gm की उछाल, चांदी 112/kg हुई सस्ती, जानिए अब बाजार में क्या कीमती आभूषण के रेट

- Advertisement -

Gold Silver Latest Price

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के नए भाव जारी कर दिये गये हैं। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी सोन के भाव में उछाल रहा, जबकि चांदी के भाव में कुछ नरमी आई है। इस कारोबारी सप्ताह में सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिला। वहीं, चांदी के भाव उतार चढ़ाव का दौर जारी रहा। सोने के कीमत में उछाल आने के बाद यह आज 50 हजार के पार बना हुआ है। चांदी कीमत कम होने के बाद 57 हजार के नीचे आ गई है। आपको बता दें कि आज सोने के भाव में दाम बढ़ने के बाद भी बीते दो दिनों की तुलना में कमी ही है। इन दिनों सोना 52 हजार से लेकर 51 हजार तक कारोबार कर रहा था।

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज का सोना चांदी का भाव

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 07 जुलाई, शुक्रवार सुबह 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 100 रुपये बढ़कर 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले सोने ने कारोबारी की शुरुआत 50,661 रुपये के भाव से की,लेकिन मांग घटने के बाद इसके भाव कम हुए। वहीं, 999 शुद्धता चांदी  का वायदा भाव 112 रुपये गिरकर 56,827 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले चांदी ने कारोबार की शुरुआत 56,851 पर की लेकिन कुछ समय बाद ही करीब 24 रुपये नीचे आ गई।

अन्य सोने के कैरेट के आज के भाव

सर्राफा प्योरिटी आज के भाव  कल के भाव
सोना 999 50877 50883
995 50673 50679
916 46603 46609
750 38158 38162
585 299763 29767
चांदी 999 56626 56881
सोर्स : इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन

वैश्विक बाजार चांदी हुई महंगी

उधर, अगर वैश्विक बाजार में सोना चांदी के भाव की बात करें तो शुक्रवार को यहां सोने के भाव गिरावट आई है तो वहीं चांदी की कीमतें बढ़ी हैं। अमेरिकी बाजार में आज सोने का हाजिर भाव 1,741.26 डॉलर प्रति औंस रहा है। वहीं, चांदी हाजिर रेट 19.18 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। यह अपने पिछले बंद भाव से 0.01 फीसदी अधिक है।

 सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है।  इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

इसको भी पढ़ें:

जापान के पूर्व पीएम आबे को मारी गई गोली, शरीर के कई अंग नहीं कर रहे काम, हालत बेहद नाजुक, मोदी हमले से दुखी

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR