Gold Silver Latest Rate
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में 2 सितंबर, 2022 को सोना चांदी के ताजा भाव जारी कर दिये गए हैं। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना चांदी के भाव में तेजी आई है। आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना का वायदा भाव 1.12 फीसदी और चांदी का वायदा भाव 1.12 फीसदी की बढ़ा है। इसके बाद सोना 50 हजार के पार चला गया है तो वहीं, चांदी 52 हजार के पार अपना कारोबार कर रही है। ऐसे अगर आप सोना चांदी में निवेश या खरीदना का मन बना रहे हैं तो आपको जेब से अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं, भारतीय सर्राफा बाजार से साथ साथ वैश्विक स्तर में भी सोना चांदी के भाव में तेजी आई है।
MCX पर सोना चांदी का भाव
MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना शुक्रवार सुबह 6 रुपये की हल्की तेजी के साथ 50076 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोना ने कारोबार की शुरुआत 50,050 पर की लेकिन भाव खुलने के बाद इसमें तेजी आई गई और यह फिर 50,123 पर पहुंच गया। हालांकि इसके कुछ ही समय बाद इसके भाव में गिरावट आ गयी और 50076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसी तरह, 999 शुद्धता वाली चांदी का वायदा भाव 577 रुपये बढ़कर प्रति किलो 52,300 पर पहुंच गया है। इसने कारोबार की शुरुआत 52519 की , लेकिन मांग बढ़ने से चांदी के भाव में तेजी आ गई और 52,519 रुपये पर पहुंच गई। हालांकि ज्यादा देर भाव में तेजी नहीं सकी और टूटकर 52,300 रुपये पर आ गई ।
IBJA में अन्य सोने के कैरेट के भाव
Fine Gold (999):₹ 5041
22 KT:₹ 4920
20 KT:₹ 4486
18 KT:₹ 4083
14 KT:₹ 3251
नोट: यह रेट प्रतिग्राम के हैं।
बढ़ेंगे सोना चांदी के भाव
वहीं, कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि फेड द्वारा ब्याज दरों में इजाफा किया जाने के बाद ग्लोबल बाजारों में सोने और चांदी के दामों तेजी आने की संभावना बरकरार है। हालांकि सितंबर सोना चांदी के भाव बढ़ने के असर नहीं हैं लेकिन अक्टूबर में दाम बना तय हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़े सोना चांदी के भाव
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी के भाव में तेजी देखी गई है। अमेरिकी बाजारों में सोने का भाव 0.12 फीसदी बढ़कर 1699.55 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इसी तरह चांदी का रेट 0.021 फीसदी चढ़कर 17.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।
इसको भी पढ़ें: