Gold Silver Price Rise
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में 05 सितंबर, 2022 को सोना चांदी के लेटेस्ट रेट जारी कर दिय गए हैं। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में सोना चांदी के भाव में तेजी आई है। ऐसे अगर आप आज सोना चांदी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको जेब से अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। कीमत बढ़ने के बाद सोना 50 हजार के पार चला गया है। वहीं, चांदी दाम में तेजी होने के बाद 53 हजार के पार कारोबार कर रही है।
IBJA और MCX पर सोन चांदी के रेट
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 200 रुपए महंगा होकर 50,784 पर पहुंच गया है। वहीं, वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 12 बजे सोना 117 रुपए की बढ़त के साथ 50,485 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह, IBJA पर 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 610 रुपए महंगी होकर 53,082 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है,जबकि MCX पर दोपहर 12 बजे चांदी 292 रुपए की तेजी के साथ 53,314 रुपए पर आ गई है।
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार सोना चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना की भाव की बात करें तो यह 1,711.92 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। वहीं चांदी 19.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
इसको भी पढ़ें:
इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram | Youtube