Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
HomeCommoditiesकारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना चांदी हुए मंहगे, खरीदने से पहले...

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना चांदी हुए मंहगे, खरीदने से पहले फटाफट चेक करें रेट

- Advertisement -

Gold Silver Price Rise

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को कीमती आभूषण सोना चांदी के ताजा भाव जारी कर दिये गए हैं। आज बाजार में सोना चांदी के भाव उछाल देखने को मिला है। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में अधिकांश दिनों सोने के भाव में गिरावट आई थी। दाम में उछाल के बाद सोने के भाव 50 हजार पार पहुंच गया है तो वहीं, चांदी 56  हजार के करीब कारोबार कर रही है।

MCX पर सोना चांदी का भाव

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोमवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 248 रुपये बढ़कर 50,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इससे पहले सोने ने आज कारोबार की शुरुआत 50,150 की थी,लेकिन मांग में उछाल आने की वजह से इसके दाम बढ़ गए। इसी तरह, 999 शुद्धता वाली चांदी का वायदा भाव सुबह 363 रुपये बढ़कर 55,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर हो गई है।

अलग-अलग कैरेट के सोने की कीमतों की जानकारी

सर्राफा प्योरिटी सोमवार के भाव  शुक्रवार के भाव
सोना 999 50629 50403
995 50426 50201
916 46376 46169
750 37972 37802
585 29618 29486
चांदी 999 55574 54767
सोर्स : इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन

 

वैश्विक बाजार में यह सोना का भाव

आज भारत के साथ वैश्विक बाजार में भी सोना चांदी के भाव उछाल देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार में सुबह सोने का हाजिर मूल्‍य 1,714.89 डॉलर प्रति औंस पर  गया है। तो वहीं, चांदी का हाजिर भाव भी आज 18.83 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है।

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है।  इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

इसको भी पढ़ें:

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने डाले वोट, धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन

इसे पढ़ें: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे दौड़ने को तैयार, पीएम मोदी ने किया जनता को समर्पित, जानिए एक्सप्रेस-वे से जुड़ी बातें

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR