Saturday, November 16, 2024
Saturday, November 16, 2024
HomeCommoditiesसोना 198 प्रति दस ग्राम बढ़ा, चांदी के भाव भी उछले, जानिए...

सोना 198 प्रति दस ग्राम बढ़ा, चांदी के भाव भी उछले, जानिए अब बाजार में कितने पर मिल रहा सोना चांदी?

- Advertisement -

Gold Silver Price Rise

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में 6 सितंबर, 2022 को कीमती आभूषण सोना और चांदी के ताजा भाव जारी कर दिये गए हैं। सोमवार की तरह कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी सोना चांदी के भाव में तेजी देखी गई है। आज के सुबह के कारोबार में सोना 0.39 फीसदी  मजबूत हुआ है तो चांदी 0.86 फीसदी मजबूत हुई है। दाम में उछाल के बाद सोना 50 हजार के पार चल रहा है। वहीं, चांदी 53 हजार के पार चली गई है। ऐसे में अगर आप सोना चांदी को खरीदना चाहतें हैं तो बाजार जाने से पहले आपको इसके भाव की सही जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आज किस भाव में कीमती आभूणष मिल रहा है। इसके लिए आप यहां पर दाम चेक कर सकते हैं।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज सोना चांदी का भाव

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना आज सुबह  198 रुपये बढ़कर 50,631 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं सोने ने कारोबार की शुरुआत 50,555 पर की थी लेकिन मांग में तेजी होने के बाद यह 50,685 रुपये पर गया था। हालांकि कुछ देर बाद इसके भाव गिरावट आई और 50,631 पर आ गया। इसी तरह, 999 शुद्धता वाली चांदी के वायदा भाव में 461 रुपये तेजी आई और यह 53851 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी ने कारोबार की स्टार्ट  53,980 रुपये से हुई थी लेकिन मांग में कमी होने की वजह से यह 80 रुपये नीचे गिर गई और 53,851 रुपये पर आ गई।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी तेज

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के भावों में तेजी दर्ज हुई है। सोने का भाव 0.68 फीसदी उछलकर 1719.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इसी तरह आज चांदी का हाजिर भाव 2.08 फीसदी की तेजी के साथ 18.33 डॉलर प्रति औंस पर है।

 सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। आपको बता दें कि यह भाव सुबह के समय के हैं। शाम के भाव आने बाकी हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं।

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR