Gold Silver Price This Week
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। इस वीक का कारोबारी सप्ताह समाप्त हो चुका है। अगर इस सप्ताह भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के हुए कारोबार पर नजर डालें तो सोने की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि कारोबार की शुरु सोना काफी तेजी के साथ किया था। इसी तरह चांदी के भी साप्ताहिक कीमतें कम हुई है। इस बिजनेस वीक में सोना का भाव 1,365 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुआ है तो वहीं, चांदी ,696 रुपये प्रति किलोग्राम नीचे आई है। सोमवार से फिर बिजनेस वीक शुरू हो रहा है, ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि शायद सोने चांदी के भाव में गिरावट रहे।
इतना घटा सोना चांदी
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) से रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार ( 4 जुलाई) को 24 कैरेट सोना ने कारोबारी की शुरुआत 52,218 पर की थी, लेकिन शुक्रवार यानी कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (8 जुलाई) तक घटकर 50,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इसी तरह, चांदी सोमवार को (4 जुलाई) 58,123 प्रति किलो पर कारोबारी की शुरुआत की थी, जो शुक्रवार ( 8 जुलाई) को घटकर 56,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
- सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सोने का रेट
52,218 रुपये प्रति 10 ग्राम
52,304 रुपये
51,298 रुपये
50,883 रुपये
50,853 रुपये
- सोमवार से लेकर शुक्रवार तक चांदी के रेट
58,123 रुपये प्रति 10 किलोग्राम
58,153 रुपये
56,449 रुपये
56,881 रुपये
56,427 रुपये
केंद्र सरकार ने बढ़ाया सोने पर बढ़ा आयात शुल्क
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा सोने का आयात शुल्क में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है,जिसके यह बढ़कर 12.5 फीसदी पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना का आयात शुल्क 7.5 फीसदी था। केंद्र सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है,ताकि कदम देश में सोने की मांग कम किया जा सके। सरकार के इस कदम का प्रभाव इस बीते कारोबारी सप्ताह से दिखाई पड़ाना शुरू हो चुका है और आगे कारोबारी सप्ताह में भी दिखाई पड़ेगा।
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है। इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।
इसको भी पढ़ें:
टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में जुड़े 1.81 लाख करोड़, सबसे अधिक लाभ HUL को