Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeBusinessGold Silver Price Today सोने की कीमत आज फ्लैट, चांदी में उछाल

Gold Silver Price Today सोने की कीमत आज फ्लैट, चांदी में उछाल

- Advertisement -

Gold Silver Price Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। इसी कीमती धातु सोना (Gold) और चांदी (Silver) के दाम फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। सोने की कीमत 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है जबकि चांदी की कीमत 62 हजार रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गई है।

हालांकि आज शुक्रवार को सोने कीमत में मामूली तेजी देखने को मिली है। बुलियन मार्केट में सोने (Gold) का भाव 48,900 रुपये के ऊपर कारोबार करता नजर आया। जबकि चांदी के भाव में 546 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। सोना आज महज 1 रुपये चढ़कर 48,902 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

24 कैरेट सोने का भाव 48,902 रुपये पर खुला। कल गुरुवार को सरार्फा बाजार में सोने का दाम (Gold Price) 48,901 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 1 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,706 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,794 रुपये रहा।

वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,677 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,608 रुपये रहा। वहीं, चांदी (Silver) 62,279 रुपये किलो पर खुली है। विशेषज्ञों के मुताबिक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में ऊपरी व्यापारिक सीमा बनी हुई है।

कैसे तय होती है Gold Price

ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत X सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का जीएसटी लगता है।

गोल्ड खरीदते समय हॉलमार्क का रखें ध्यान

जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग

ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

Also Read : गिरावट में खुली Share Market, सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट

Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR