Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeCommoditiesचार दिन से गिर रहा सोने का भाव, आया 50 हजार करीब,...

चार दिन से गिर रहा सोने का भाव, आया 50 हजार करीब, चांदी भी लुढ़की, चेक करें रेट

- Advertisement -

Gold Silver Prices Fall Today 

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोन चांदी के लेटेस्ट रेट जारी कर दिये गये हैं। जारी हुए रेट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में दोनों कीमती आभूषण के दामों में गिरावट आई है। अगर आपको सोना चांदी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज का दिन आपके के लिए सबसे अच्छा है,क्योंकि इसके भाव कम हुए हैं। कमी आने के बाद सोना 50 हजार के पार चल रहा है। वहीं, चांदी 60 हजार के पार ट्रेड कर रही है। बता दें कि बीते चार दिनों से बाजार नें सोना के भाव कम हुई है। इस दौरान सोने के भाव 500 रुपए नीचे आये है।

MCX पर सोना चांदी के भाव 

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर बुधवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव गिरकर 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। आज इसमें 0.3 फीसदी की नरमी देखी गई। इसी तरह 999 शुद्धता वाली चांदी का वायदा भाव 1.3 फीसदी गिरकर 60,494 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

अन्य सोने के कैरेट के आज के भाव

सर्राफा प्योरिटी आज के भाव  कल के भाव
सोना 999 50764 50914
995 50561 50710
916 46500 46637
750 38073 38186
585 29697 29785
चांदी 999 60383 61077
सोर्स : इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन

 

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है।  इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

संबंधित खबरें:

सोना चांदी के दामों में आई उछाल, अब प्रति 10 ग्राम सोने का भाव हुआ इतना

ये पढ़ें:  मारुति सुजुकी ने शुरू की एसयूवी Brezza न्यू वर्जन की प्री-बुकिंग, 11 हजार टोकन मनी, लगा K15C इंजन

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR