Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
HomeCommoditiesसोना चांदी की कीमतों में हल्की उछाल, खरीदने से पहले चेक करें...

सोना चांदी की कीमतों में हल्की उछाल, खरीदने से पहले चेक करें यहां पर रेट

- Advertisement -

Gold Silver Prices Increase

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में 20 जुलाई, 22 के कीमती आभूषण सोना चांदी के ताजा भाव जारी कर दिये गये हैं। बुधवार को बाजार ग्‍लोबल मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव की वजहों से सोना चांदी के भाव में उछाल आई है। हालांकि यह उछाल मामूली है और इस उछाल के बाद सोने की कीमत  50  हजार के पार पहुंच गई है,जबकि 55  हजार पार कारोबार कर रही है। ऐसे में अगर आप कीमती आभूषणों को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आज का दिन आपके लिए काफी ठीक रहेगा।

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोना चांदी का भाव

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव बुधवार सुबह 39 रुपये बढ़कर 50,359 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले कारोबार की शुरुआत सोने ने 50,275 पर की थी लेकिन मांग बढ़ने से भाव में तेजी आ गई। आपको बता दें कि सोना का भाव इस महीना का यह सबसे निचला स्तर है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का वायदा बाजार में भाव 90 रुपये चढ़कर 55,817 रुपये प्रति किलोग्राम पर हो गई है। इससे पहले इसने कारोबार की शुरुआत 55,849 पर की थी लेकिन मांग में कमी होने की वजह से भाव में नरमी आ गई।

अलग-अलग कैरेट सोने के भाव की जानकारी

सर्राफा प्योरिटी आज के भाव  कल के भाव
सोना 999 50477 50678
995 50275 50475
916 46237 46421
750 37858 38009
585 29529 29647
चांदी 999 55230 55563
सोर्स : इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन

वैश्विक बाजार में बढ़े सोना चांदी के भाव

इसके अलावा वैश्विक बाजार के अगर सोना चांदी के कारोबार की बात करें तो बुधवार को इसके भाव तेजी आई है। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,711.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं, चांदी का हाजिर भाव आज 18.8 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।

 सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है।  इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

इसको भी पढ़ें:

ED के चंगुल में बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा, 31.6 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, पहले भी हुई जेल

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR