Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeCommoditiesसोने के भाव में उछाल बरकरार, चांदी हुई नरम, जानिए कितने पर...

सोने के भाव में उछाल बरकरार, चांदी हुई नरम, जानिए कितने पर पहुंचा 10 ग्राम सोने के भाव

- Advertisement -

Gold Silver Prices Today 

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को पेट्रोल डीजल की लेटेस्ट कीमतें जारी कर दी गई हैं। बुधवार को भी सोने के भाव उछला देखा गया है, जबकि बीते दो कारोबारी सत्र में बढ़ोतरी के बाद आज चांदी ने अपनी हल्की चमक खोई है यानी चांदी के भाव गिरे हैं। कीमतों में इजाफा के बाद सोना 51 हजार के पार चल रहा है तो वहीं, चांदी दाम में गिरावट के बाद 56 हजार के पार चल रही है। ऐसे में अगर आप सोना चांदी को खरीदना या फिर इसमें निवेश करने का मन बना रहें तो आज आपको कुछ अधिक दाम देने पड़ सकते हैं। हालांकि चांदी में कम। आपको बता दें कि सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं। एक बार सुबह तो दूसरी बार शाम को।

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोना चांदी का भाव 

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर बुधवार सुबह 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 115 रुपये चढ़कर 51,417 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोने ने कारोबार की शुरुआत 51,382 पर की थी लेकिन मांग बढ़ने से इसका भाव 51,400 के ऊपर चला गया। आपको बता दें कि एक दिन पहले एमसीएक्‍स पर सोने के वायदा भाव में 1.5 फीसदी की बड़ी गिरावट आई थी और इसका भाव 52 हजार से नीचे उतर आया है। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली चांदी 118 रुपये गिरकर 56,747 रुपए प्रतिकिलो पर आ गई है। इसने कारोबार की शुरुआत 56,900 पर की थी लेकिन मांग में नरमी के चलते कीमतें नीचे आ गई हैं।

अन्य सोने के कैरेट के आज के भाव

सर्राफा प्योरिटी आज के भाव  कल के भाव
सोना 999 51581 52304
995 51374 52095
916 47428 47910
750 38686 39228
585 30175 30598
चांदी 999 56081 58153
सोर्स : इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन

 

सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है।  इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR