Monday, November 25, 2024
Monday, November 25, 2024
HomeBusinessGold Silver Rate Today: सोना- चांदी ने दिखाई अपने भाव में तेजी,...

Gold Silver Rate Today: सोना- चांदी ने दिखाई अपने भाव में तेजी, यह हैं आज के रेट्स

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Gold Silver Rate Today: गुरुवार को सोना चांदी के भाव में हुई उछाल का सिलसिला आज यानी शुक्रवार की सुबह भी देखने को मिला। भारत के सर्राफा बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 17 दिसंबर को 10 ग्राम सोना का भाव 48,761 रुपये दर्ज किया गया है, जबकि 1 किलो चांदी 61,711 रुपये पर हो गई है। यह रेट्स इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी किए गए हैं। जारी किये गए रेट्स में कोई जीएसटी या अन्य प्रकार की सोना चांदी में लगने वाले रेट्स शामिल नहीं किये गए हैं।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 377 रुपये की उछाल के साथ यह बढ़कर 48761 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो गुरुवार को 48384 रुपये प्रति 10 ग्राम था।  वहीं, चांदी 640 रुपये महंगी हुई है। चांदी की कीमत 61711 रुपये प्रति किलो हो गई है।

इसको भी पढ़ें: Non Fungible Token: पहली बार विश्व में फोन से भेजे गए SMS की होने जा रही NFT, इस कर्मचारी ने भेजा था SMS

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट Gold Silver Rate Today

  शुद्धता  आज सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 48761
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 48566
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 44665
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 36571
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 28525
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61711

 

बीते दिन की तुलना में सोना-चांदी में दिखा 200 से लेकर 500 के बीच में इजाफा Gold Silver Rate Today

अगर सोना चांदी के भाव की बात बीते दिन की तुलना में करें तो इससें 200 रुपए से लेकर 500 रुपये तक के बीच में मंहगा हुआ है। 995 प्योरिटी वाले गोल्ड में 376 रुपये की उछाल आई है,जबकि 916 शुद्धता वाले सोने में 345 रुपये उछाल देखने को मिली है। वहीं, 750 प्योरिटी वाले में 283 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने में 200 रुपये की उछाल दर्ज की गई है।

Read More :  Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO

Privatization Banks सार्वजनिक क्षेत्र बैंक का निजीकरण करना नहीं है देश हित में फैसला: अश्वनी राणा

 Pro-Tennis League 21 दिसम्बर से

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR