Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessसोना-चांदी खरीदारों को झटका, बढ़े दाम, अब 10gm सोना व 1kg चांदी...

सोना-चांदी खरीदारों को झटका, बढ़े दाम, अब 10gm सोना व 1kg चांदी के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली, Gold Silver Rates: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना चांदी की लेटेस्ट कीमतें जारी कर दी गई हैं। बाजार में शुक्रवार को सोना चांदी के भाव में तेजी दिखाई दी है। इन दोनों आभूषण में यह तेजी ग्लोबल बाजार में बढ़ते दबाव की वजह से आई। अगर आप आज सोना और चांदी को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कल की तुलना में कुछ ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं। दामों में बढ़ोतरी के बाद सोना आज 50 हजार के पार चला गया तो वहीं, चांदी 62 हजार के पार चली गई है।

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज के भाव

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 60 रुपये तेजी के साथ 50,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी का वायदा भाव 319 रुपये बढ़कर 62,112 रुपये प्रति 1 किलो पर आ गई है।  हालांकि इससे पहले पिछले कुछ शुरुआती सत्र में सोना चांदी के भाव में कमी देखी गई थी।

IBJA पर आज के सोना चांदी के भाव 

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) में भी आज सुबह सोना चांदी के  भाव में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यहां 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोने का भाव बढ़कर 51163 रुपए पर जा पहुंचा है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 62173 रुपये पर कारोबार कर रही है। आपको बता दें कि सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव दिन में दो बार जारी किये जाते हैं। एक बार सुबह तो दूसरी बार शाम को। हालांकि यह रेट सुबह के कारोबार के हैं। शाम के रेट आना बाकी हैं।

अलग-अलग कैरेट के सोने के भाव 

सर्राफा प्योरिटी आज के भाव  कल के भाव
सोना 999 51163 50945
995 50958 50741
916 46865 46666
750 38372 38209
585 29930 29803
चांदी 999 62173 61605
सोर्स : इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन
सोने की शुद्धता मापने का पैमाना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है और वह है हॉलमार्क का निशान। इसमें ज्वेलरी की शुद्धता पहचानी जाती है।  इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है। 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा। 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होता है । 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा और 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से पता करें रेट्स

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते है। कुछ समय बाद आपके फोन में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे।

संबंधित खबरें: 

Gold and silver prices बाजार में आई सोना चांदी के भाव में गिरावट, खरीदने से पहले चेक करें रेट

ये पढ़ें: बीएमडब्ल्यू ने पेश की आई 4 इलेक्ट्रिक कार, 5जी ई-ड्राइव टेक्नोलॉजी से लैस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR