Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeKaam ki BaatGoogle Map Settings: क्या आप जानते है गूगल मैप्स की इन सेटिंग्स...

Google Map Settings: क्या आप जानते है गूगल मैप्स की इन सेटिंग्स के बारे में

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Google Map Settings: क्या आप गूगल मैप्स का यूज़ करते है ? और अगर करते है तो हम आपको आज मैप की ऐसी कई सेटिंग्स के बारे में बतायेगे जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो और ऐसा भी होना संभव है की वह सेटिंग्स हमारे आँखो के सामने ही हो लेकिन हमने कभी नोटिस नहीं किया हो तो चलिए आज ऐसी ही कुछ सेटिंग्स के बारे में

एरिया बिजनेस सेटिंग्स

एरिया बिजीनेस की सेटिंग्स हमे पहले ही ट्रैक करके ट्रैफिक का हाल कैसा रहने वाला है यह बता देता है और न सिर्फ रियल-टाइम ट्रैकिंग बल्कि ये फ्यूचर प्रीडिक्शन्स भी देता है मतलब ये की अगले दिन या उससे भी अगले दिन की ट्रैफिक की कंडीशन कैसी रह सकती है। उसके बारे में भी बता देता है। Google Map Settings

ऑफलाइन मैप्स सेटिंग्स

अब ऑफलाइन मैप्स के फीचर का लुफ्त भी आप गूगल मैप पर उठा सकते है ये फीचर काफी यूजफुल है खास-कर तब जब हम कोई ऐसी जगह हो जहां नेटवर्क नहीं आ रहे हो। आपके करेंट सर्च के हिसाब से ये मैप्स डाउनलोड कर लेता है और अगर आपके फोन में फीचर एक्टिव नहीं हो तो उसको एक्टिवेट करने के लिए आपको गूगल मैप्स की सेटिंग्स में जाकर ऑटो डाउनलोड मैप के फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। Google Map Settings

फ्यूचर ट्रैवल टाइम सेटिंग्स

क्या आपको घूमने-फिरने का शौक है इसके लिए भी गूगल मैप्स कई बढ़िया फीचर्स लेकर आता है , आप गूगल मैप्स से फ्यूचर ट्रैवल टाइमिंग भी पूछ सकते हैं फ्यूचर में ट्रफिक के हालात कैसे होने वाले हैं और क्या टाइमिंग सही होगी, कब सबसे कम ट्रैफिक देखने को मिलेगा ये भी पता कर पाएंगे। Google Map Settings

रेस्टोरेंट्स प्राइस सेटिंग्स

इस सेटिंग के यूज़ से अब गूगल मैप ये भी बताएगा की किस रेस्टोरेंट्स में एक व्यक्ति के लिए खाने की कीमत क्या होगी और साथ ही अब आप अपने एक्सपीरिएंस के हिसाब से किसी भी पर्टिकुलर डिश की कीमत भी जान सकते हैं।आप रेस्टोरेंट में जाने से पहले ही उस रेस्टोरेंट के मेन्यू का बयोरा ले सकते है।

Google Map Settings

Also Read : Share Market Update बाजार में आज उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 110 अंक ऊपर 59960 पर पहुंचा

Read More : TATA Group Share टाटा ग्रुप के इन 2 शेयरों का 1 साल में 2400 प्रतिशत रिटर्न

Read More : Rotomac Pen King Vikram Kothari Passes Away : पेन किंग विक्रम कोठारी का निधन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR