Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeTop NewsViral Letter On Social Media क्या सरकार ओमिक्रोन की वजह से केंद्रीय...

Viral Letter On Social Media क्या सरकार ओमिक्रोन की वजह से केंद्रीय महंगाई भत्ता रोकना चाह रही है? सोशल मीडिया पर बना हुआ चर्चा का विषय, जानिए क्या है हकीकत?

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।  

Viral Letter On Social Media: सोशल मीडिया बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। ऐसे इस प्लेटफॉर्म पर कोई चीज वायरल हो जाए तो बहुत जल्दी लोगों तक पहुंच जाती है। कभी यह प्लेटफॉर्म लोगों और सरकारों के फायदेमंद साबित होता है तो कभी कभी सिरदर्द बन जाती है। मौजूदा समय एक ऐसा ही वाक्या फिर सामने आया है और वह वाक्या केंद्र सरकार के जुड़ा है।

सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार से जुड़ा एक पत्र वायरल हो रहा है और वह पत्र केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता से जुड़ा है। वायरल पत्र में इस बात की जानकारी सामने आई है कि केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ओमिक्रोन की वजह से रोकने जा रही है। जिसके बाद लोगों खूब यह पत्र को अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जो केंद्रीय महंगाई भत्ते रोकने जाने वाला पत्र वायरल हो रहा है उसमें यह लिखा हुआ है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाने वाला महंगाई भत्ता अभी रोका जा रहा है। सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि इस भत्ते से ओमिक्रोन के बढ़ते संकट से निपटा जा सके। हालांकि केंद्र सरकार के विभाग से जुड़े अधिकारियों ने इस वायरल पत्र को झूठा करार दिया है।

पीआईबी के फैक्ट चेक ने किया इस खुलासा Viral Letter On Social Media

सोशल मीडिया पर केंद्रीय महंगाई भत्ते को लेकर वायरल पत्र का पीआईबी के फैक्ट चेक ने इसका खुलासा किया है। पीआईबी के फैक्ट चेक ने ट्वीट कर कहा कि @FinMinIndia को लिखे गए एक अनुरोध पत्र पर अलग से हेडलाइन जोड़कर यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने DA कटौती की घोषणा वापस ले ली है। हालांकि यह हेडलाइन फर्जी है। यह अनुरोध पत्र मई 2020 में लिखा गया था। केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

केंद्र सरकार के जुड़े अधिकारी ने भी बताया फर्जी Viral Letter On Social Media

वही, इस वायरल पत्र पर केंद्र सरकार के जुड़े एक अधिकारी ने भी इसे फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो सोशल मीडिया पर पत्र वायरल हो रहा वह फर्जी है। सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को रोका जा रहा है।

Also Read : Experience of Becoming a Millionaire बोरिंग है अमीर होना

Read More : GST Related New Rules नए साल से बदले GST से संबंधित ये नियम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR