Saturday, September 21, 2024
Saturday, September 21, 2024
HomeBusinessसकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में आया 30 फीसदी का इजाफा, जानिए अब...

सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में आया 30 फीसदी का इजाफा, जानिए अब तक कितना रहा कलेक्शन

- Advertisement -

Gross Direct Tax Collection Up 30 Percent

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross direct tax collections) के मामले पिछले साल की तुलना में इस साल भारी वृद्धि हुई है, जोकि सरकार के लिहाज से एक सुखद खबर है। चालू वित्त वर्ष 2022-23 में सितंबर तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है,जिसके बाद यह बढ़कर 8.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुच गया है। यह जानकारी रविवार को वित्त मंत्रालय ने दी है।

कॉर्पोरेट आयकर से मिली इतनी राशि

मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष करों का सकल संग्रह (रिफंड के लिए समायोजन से पहले) 8,36,225 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्तीय वर्ष की सामान अवधिय यह 6,42,287 करोड़ रुपये था,जोकि साल 30 फीसदी के इजाफा को दर्शाता है। 8.36 लाख करोड़ रुपये के सकल संग्रह में कॉर्पोरेट आयकर से 4.36 लाख करोड़ रुपए और प्रतिभूति लेनदेन कर सहित व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) से 3.98 लाख करोड़ रुपये शामिल हैं।

संचयी अग्रिम कर 17 फीसदी बढ़ा

सीबीडीटी ने कहा कि इस साल अप्रैल से लेकर सितंबर 17 तारीख तक संचयी अग्रिम कर संग्रह में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है। यह  अब 2,95,308 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 2,52,077 रुपये था।

शुद्ध संग्रह में भी बढ़ोतरी

वहीं. रिफंड के समायोजन के बाद शुद्ध संग्रह में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 23 फीसदी बढ़ा है। इस बढ़ोतरी के बाद यह 7,00,669 करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले पिछले साल की सामान अवधि यह 5,68,147 करोड़ रुपये था।

सुधर रही अर्थव्यवस्था

प्रत्यक्ष कर संग्रह में इजाफा इस बात का संकेत है कि देश में लगातार अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है और तेजी के साथ बढ़ी रही है। केंद्र सरकार द्वारा कर व्यवस्था को आसान बनाने से भी इजाफा का कारण बना है।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR