Thursday, November 21, 2024
Thursday, November 21, 2024
HomeBusinessGST Collection: नवंबर में GST कलेक्शन अक्तूबर महीने की तुलना में रहा...

GST Collection: नवंबर में GST कलेक्शन अक्तूबर महीने की तुलना में रहा 4% कम,नवंबर में GST कलेक्शन ₹1.46 लाख करोड़,

- Advertisement -

जीएसटी से सरकार को नवंबर महीने में 1.46 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई। अक्तूबर महीने के मुकाबले इसमें चार प्रतिशत की कमी आई। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में यह 11 फीसदी ज्यादा है। वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इस बात की जानकारी साझा की गई। अक्तूबर महीने मेंं जीएसटी का कलेक्शन 1.52 लाख रुपये था। नवंबर 2021 में जीएसटी का कलेक्शन 1.32 लाख करोड़ रुपये था। 

नवंबर लगातार नौवां महीना में राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है

नवंबर लगातार नौवां महीना है जब माल व सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। वित्त मंत्रालय के अनुसार सकल जीएसटी राजस्व संग्रह नवंबर महीने में 1,45,867 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,681 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,651 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 77,103 करोड़ रुपये (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 38,635 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 10,433 करोड़ रुपये रहा। इसमें 817 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से प्राप्त उपकर शामिल है।

नवंबर महीने में जीएसटी राजस्व पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक

बयान के अनुसार, ‘‘इस साल नवंबर महीने में जीएसटी राजस्व पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक रहा। पिछले साल नवंबर महीने में यह 1,31,526 करोड़ रुपये था।’’ आलोच्य महीने के दौरान आयातित वस्तुओं के आयात से राजस्व 20 प्रतिशत अधिक रहा। वहीं घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात समेत) से राजस्व सालाना आधार पर आठ प्रतिशत अधिक रहा। जीएसटी राजस्व अप्रैल महीने में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। दूसरा सबसे अधिक राजस्व अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था।

दिसंबर में होगी GST मीटिंग

मासिक आधार पर नवंबर के दौरान इंपोर्ट से गुड्स रेवेन्यू 20 फीसदी ज्यादा रही. वहीं डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन में भी 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बता दें कि GST का काउंसिल की 48वीं मीटिंग 17 दिसंबर 2022 को होने वाली है. इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR