GST Collection In February
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
फरवरी में जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के मोर्चे पर सरकार ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। फरवरी में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के रूप में सरकार ने 1,33,026 करोड़ रुपये जुटाए है। फरवरी को मिलाकर केंद्र सरकार ने लगातार पांचवें महीने जीएसटी के जरिए 1.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन किया है। इसमें सरकार ने 24,435 करोड़ रुपये सीजीएसटी (CGST) के रूप में, 30,779 करोड़ रुपये SGST के रूप में और आईजीएसटी के रूप में 67,471 करोड़ रुपये जुटाए।
फरवरी 2022 में जमा हुए जीएसटी कलेक्शन ने पिछले साल के डाटा को भी पार कर दिया है। इस साल फरवरी 2022 का जीएसटी कलेक्शन फरवरी 2020 के जीएसटी कलेक्शन से 26 फीसदी ज्यादा है।
पिछले साल की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा
फरवरी, 2022 में जीएसटी कलेक्शन फरवरी, 2021 की तुलना में 18 प्रतिशत ज्यादा रहा है। वहीं, फरवरी 2020 की तुलना में 26 फीसदी ज्यादा रहा। पिछले महीने वस्तुओं के आयात से होने वाला जीएसटी कलेक्शन फरवरी 2021 के मुकाबले 38 फीसदी ज्यादा रहा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में 1.38 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा जीएसटी का कलेक्शन हुआ था। वहीं पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक 30 जनवरी, 2022 तक दाखिल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की कुल संख्या 1.05 करोड़ रुपये है, जिसमें 36 लाख तिमाही रिटर्न शामिल हैं।गौरतलब है कि अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मंथली जीएसटी कलेक्शन 1,39,708 करोड़ रुपये हुआ था।
Also Read : ATF Price Hike : जेट इंधन की कीमतों में 3.3 फीसदी का उछाल
Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट