Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessGst Collection Rises दिसंबर 2021 में बढ़ा जीएसटी संग्रह, 2019 के मुकाबले...

Gst Collection Rises दिसंबर 2021 में बढ़ा जीएसटी संग्रह, 2019 के मुकाबले 2021 दिसंबर में 13 फीसदी बढ़ा जीएसटी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।  

Gst Collection Rises: वित्त मंत्रालय ने जीएसटी संग्रह पर जानकारी देते हुए कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह में वर्ष 2020 के दिसंबर की तुलना में इस साल दिसंबर के महीने 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जीएसटी संग्रह 2021 दिसंबर में 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक चल गया है। जबकि नवंबर में यह 1.31 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से कम रहा है। वहीं, सरकार को दिसंबर से पहले लगातार जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का रहा है।

आया 1,29,780 करोड़ रुपये Gst Collection Rises

वित्त मंत्रालय ने बताया कि सरकार को दिसंबर 2021 में जीएसटी संग्रह के माध्यम से 1,29,780 करोड़ रुपये खजाने में आए हैं। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) के जरिए 22,578 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) के जरिए 28,658 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी)  के जरिए  69,155 करोड़ रुपये मिला है। आईजीएसटी के 69 हजार करोड़ रुपए में से वस्तुओं के आयात पर 37,527 करोड़ रुपये और उपकर कर से 9,389 करोड़ रुपये शामिल हैं।

चोरी और जाली बिलों को रोकने से बढ़ा जीएसटी संग्रह Gst Collection Rises

वित्त मंत्रालय ने बताया कि अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार, चोरी रोकने और जाली बिलों का जारी करने वाले के खिलाफ की गई कार्रवाई से जीएसटी राजस्व बढ़ाने में मदद मिली है। इसके अलावा दरों को युक्तिसंगत बनाने के उपायों से भी जीएसटी संग्रह बढ़ा है। वहीं, उम्मीद जताई गई है कि इस वर्ष की चौथी तिमाही में भी जीएसटी संग्रह में इजाफा का सिलसिला जारी रहेगा।

आपको बता दें कि वर्ष 2021 की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में औसत जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये प्रतिमाह रहा है। जबकि पहली तिमाही में यह 1.10 लाख करोड़ रुपये और दूसरी तिमाही में 1.15 लाख करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया था।

Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR