Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBusinessGST Council की बैठक कल, दरों में हो सकता है बदलाव

GST Council की बैठक कल, दरों में हो सकता है बदलाव

- Advertisement -

GST Council
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

कल 31 दिसम्बर को GST काउंसिल की बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी। जानकारी के मुताबिक यह बैठक 30 दिसंबर को राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ होने वाली निर्मला सीतारमण की बजट पूर्व बैठक का विस्तार होगी।

बैठक में GST की दरें घटाने समेत कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श हो सकता है। कई राज्य पिछले काफी समय से यह मांग कर रहे हैं कि GST की 12% व 18% दरों का विलय कर एक दर बनाई जाए। मंत्री दल ने अपनी रिपोर्ट में दरें घटाने को लेकर मांग की है। वहीं पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री ने कपड़ा क्षेत्र पर 12% GST लगाने पर एतराज जताया है।

केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से कपड़े और फुटवेयर पर 12% ॠरळ लगाने का फैसला किया है। भारत सरकार ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवेयर पर 7% GST बढ़ा दी है। इसी को लेकर और जीएसटी दरों को बढ़ाने की अपनी प्रस्तावित योजना को वापस लेने का आग्रह किया है।

4 स्लैब में लगता है GST

बता दें कि अभी GST 4 स्लैब में लगाया जाता है। इनमें 5, 12, 18 और 28% है। जरूरी वस्तुओं GST से छूट रहती है, या उन पर कम स्लैब के टैक्स लगाया जाता है। लग्जरी वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स लगाया जाता है। इसके अलावा कुछ सेस का भी प्रावधान है। राज्यों की ओर से 12 और 18% के स्लैब को मिला देने और राजस्व पर इसका प्रभाव हटाने के लिए कुछ वस्तुओं को छूट की कैटेगरी से बाहर निकालने की मांग की गई है।

Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR