Saturday, October 19, 2024
Saturday, October 19, 2024
HomeIPL 2022GT Beat PBKS By 6 Wickets : गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल,...

GT Beat PBKS By 6 Wickets : गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, राहुल तेवतिया रहे मैच के स्टार, पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

- Advertisement -

GT Beat PBKS By 6 Wickets

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 का कल 16वां मुकाबला था जो की पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में हुआ। आईपीएल में यें दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने थी। इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2022 में 2 मैच खेले थे और उन दोनों ही मैचों में गुजरात ने जीत हांसिल की थी।

वहीं दूसरी ओर पंजाब की टीम ने 3 मैचों में से 2 मैच जीत हांसिल की थी और 1 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात की टीम अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स और दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर यहां पहुंची थी। वहीं पंजाब की टीम अपने पिछले मुकाबले में पिछले साल की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस मैच में उतर रही थी।

इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और गुजरात के सामने 20 ओवरों में 190 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे गुजरात ने अपनी पारी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर हांसिल किया।

शिखर ने बनाया नया रिकॉर्ड (GT Beat PBKS By 6 Wickets)

610553ae 0862 4ec5 b7fe 967e4cd91e94

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में अपना तीसरा चौका लगाते ही उन्होंने ओवरआल टी-20 मैचेस में अपने 1000 चौके पूरे कर लिए। ये कारनामा करने वाले शिखर धवन भारत के पहले और दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं।

ओवरआल टी-20 मैचों में अब तक सबसे ज्यादा चौके क्रिस गेल ने लगाए हैं। उनके नाम 1132 चौके दर्ज हैं। वहीं भारत के सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी विराट कोहली हैं। विराट ओवरआल टी-20 मैचों में अब तक 917 चौके लगा चुके है। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ शिखर धवन हैं।

वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी रोहित शर्मा हैं। जो अभी तक टी-20 में 875 चौके लगा चुके हैं। भारत की तरफ से 1000 चौके के पार पहुँचने वाले शिखर धवन पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

लिविंगस्टोन ने खेली आक्रामक पारी (GT Beat PBKS By 6 Wickets)

35821b37 a027 4c18 9e9c a62d77a60edb

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं थी, पंजाब 34 रनों पर ही अपने 2 विकेट गवां चुकी थी। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शिखर धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की अहम साझेदारी की।

लियाम लिविंगस्टोन ने इस मैच में 27 गेंदों में 64 रनों की आक्रामक पारी खेलकर गुजरात के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। इस सीजन में लियाम लिविंगस्टोन का यह लगातार दूसरा अर्धशतक था। लियाम लिविंगस्टोन की पारी की बदौलत धीमी शुरुआत के बावजूद पंजाब किंग्स अपने निर्धारित 20 ओवरों में 189 रन बनाने में कामयाब हो गया।

करामाती खान ने किया कमाल (GT Beat PBKS By 6 Wickets)

67804756 5fa5 458c 908a 41324e5d6dc0

वर्तमान समय के लेग स्पिन सेंसेशन राशिद खान ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में महज 22 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हांसिल किये। पंजाब की पारी के 16वें ओवर में राशिद खान से 2 बड़े बल्लेबाजों को आउट करके पंजाब के बड़े स्कोर के मंसूबों पर पानी फेर दिया। राशिद खान ने इस ओवर में पहले आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे लिविंगस्टोन को पवेलियन भेजा और फिर इसके बाद खतरनाक दिख रहे शाहरुख़ खान को भी पवेलियन भेज दिया।

गिल ने खेली मैच विनिंग नॉक (Match 16th GT Beat PBKS By 6 Wickets)

21296872 eccf 45bf b11b 0740c17e9c74

पंजाब के 189 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम को शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। मैथ्यू वेड के जल्दी आउट होने के बाद गिल ने गुजरात की पारी को संभाल लिया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए डेब्यूटेंट साई सुदर्शन के साथ 101 रनों की शतकीय साझेदारी की।

इस दौरान गिल ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। गिल ने 59 गेंदों में 96 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। लेकिन जीत के करीब पहुंच कर गिल अपना विकेट गवां बैठे और मैच ऐसी स्थिति में पहुंच गया कि गुजरात को जीत के लिए अंतिम 2 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे।

इसके बाद राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़कर गुजरात को ये मैच जीता दिया। राहुल तेवतिया ने शुभमन गिल की इस पारी में 4 चाँद लगा दिए। शुभमन गिल की शानंदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

GT Beat PBKS By 6 Wickets

Also Read : आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ दर घटाकर की 7.2 फीसदी, रेपो रेट में बदलाव नहीं

Also Read : बैंक बाजार 2023 तक लाएगी अपना आईपीओ, 1500 कर्मचारियों को देगी नौकरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR