Saturday, December 21, 2024
Saturday, December 21, 2024
HomeShare marketGujarat Fluorochemicals इस साल 270 फीसदी चढ़ा शेयर, फिर दे सकता है...

Gujarat Fluorochemicals इस साल 270 फीसदी चढ़ा शेयर, फिर दे सकता है 50% रिटर्न

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Gujarat Fluorochemicals : फ्लोरो पालीमर्स बनाने वाली कंपनी गुजरात फ्लोरो केमिकल्स का शेयर इस साल 274 फीसदी उछल चुका है।

पालीमर का इस्तेमाल बैटरी, सोलर पैनल और ग्रीन हाइड्रोजन में होता है और यही वजह है कि इसकी मांग बढ़ रही है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि आने वाले दिनों में इस कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी की तेजी आ सकती है।

ब्रोकरेज का कहना है कि गुजरात फ्लोरो केमिकल्स की कमाई वित्त वर्ष 2021 से 2024 के बीच 45.9 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर से बढ़ने की उम्मीद है।

Gujarat 3

इस दौरान रिटर्न आन कैपिटल एंप्लायड बढ़कर 18 फीसदी पहुंच जाएगा जो अभी 6.7 फीसदी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टाक को 3,086 रुपए का टारगेट दिया है।

कंपनी अभी अपनी क्षमता का विस्तार कर रही है जिससे आने वाले दिनों में इसका वित्तीय प्रदर्शन और बेहतर होने की उम्मीद है।

यह होते हैं फ्लोरो पालीमर्स (Gujarat Fluorochemicals)

Gujarat 2

फ्लोरो पालीमर्स प्लास्टिक रेजिंस होते हैं जो फ्लोरीन कार्बन बांड्स से बने होते हैं। ये बांड हाइड्रोजन कार्बन बांड्स से मजबूत होते हैं और ज्यादा स्थाई होते हैं।

इनका इस्तेमाल वायर्स को बचाने और इंसुलेट करने, नान स्टिक कुकवेयर और लीथियम आयन बैटरीज की पैकेजिंग में होता है।

Gujarat 4

गुजरात फ्लोरो केमिकल्स अब फ्लोरीन डेरिवेटिव्स में भी अपना विस्तार कर रही है। गत गुरुवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर 12.41 फीसदी तेजी के साथ 2,315 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। Gujarat Fluorochemicals

Read More : इस शेयर ने 1 दिन में दिया 7% Return, इसमें अब भी दम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR