Sunday, December 29, 2024
Sunday, December 29, 2024
HomeBusinessHarsh Engineers International Limited लाएगी 755 करोड़ का आईपीओ

Harsh Engineers International Limited लाएगी 755 करोड़ का आईपीओ

- Advertisement -

Harsh Engineers International Limited

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
IPO के लिहाज से साल 2022 भी गुलजार रहने वाला है। इसका कारण है कि एक के बाद एक कंपनियों के आईपीओ कतार में लगे हैं। अब बीयरिंग कैजेस की विनिर्माता कंपनी हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने IPO लॉन्च करने की तैयारी की है। इसके लिए कंपनी पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक कागजात दाखिल किए हैं। इस कागजात के मुताबिक कंपनी बाजार के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाएगी।

IPO के तहत 455 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी होंगे जबकि कंपनी के वर्तमान शेयरधारक 300 करोड़ रुपए के शेयरों की आफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बिक्री करेंगे। इस पेशकश में पात्र कर्मचारियों द्वारा सदस्यता के लिए आरक्षण भी शामिल है।

एक्सिस कैपिटल, इक्विरस कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। बता दें कि हर्ष इंजीनियरिंग इससे पहले भी आईपीओ लाने की कोशिश कर चुकी है। लगभग 4 साल पहले अगस्त 2018 में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे।

25 से ज्यादा देशों में दे रही सेवाएं

बता दें कि हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड के पांच विनिर्माण केंद्र हैं। यहां से 25 से अधिक देशों में कंपनी अपने ग्राहकों को सेवाएं देती है। कंपनी के 5 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं जिसमें से मुख्य फैसिलिटीज गुजरात के अहमदाबाद के समीप चंगोदर में दो और मोरैया में एक हैं। इसके अलावा एक चीन के चांगशू और एक रोमानिया के घीमबाव बार्सोव में है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

इस आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण के भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण, अवसंरचना सुधारों और विनिर्माण की वर्तमान सुविधाओं को बेहतर बनाने आदि के लिए किया जाएगा।

Also Read : Share Market में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स में 50 अंकों की गिरावट

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR