HCL Technologies
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आईटी कंपनी HCL Technologies के तीसरी तिमाही के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए, जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 13.6 फीसदी गिरकर 3,442 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की इस तिमाही में यह 3,982 करोड़ रुपये था। यह जानकारी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी। कंपनी ने बताया कि उसकी आय दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 15.7 प्रतिशत बढ़कर 22,331 करोड़ रुपए रही है जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 19,302 करोड़ रुपए थी।
वहीं HCL ने तीसरी तिमाही के लिए प्रति शेयर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) देने का एलान किया है। इसके बाद शुक्रवार को एचसीएल के शेयर 0.32 की गिरावट के साथ 1330 रुपए के भाव पर बंद हुए हैं। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सीईओ और एमडी सी विजयकुमार ने कहा कि तीसरी तिमाही स्ट्रांग रेवेन्यू ग्रोथ, लगातार मार्जिन परफॉर्मेंस और बुकिंग व पाइपलाइन में लगातार मोमेंटम के साथ शानदार रही है। इससे बाजार में कंपनी की मजबूती का संकेत मिलता है।
वहीं कंपनी की नई डील की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 2,135 मिलियन डॉलर पर है, जो सालाना आधार पर 64 फीसदी की ग्रोथ है। सर्विसेज टीवीसी 1,968 मिलियन डॉलर पर रहा है, जो सालाना आधार पर 63 फीसदी बढ़ी है। कंपनी की कुल नकदी 2,666 मिलियन डॉलर और 31 दिसंबर 2021 के आखिर में नेट कैश 2,140 मिलियन डॉलर पर रहा है।
Read More : SIAM Report दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 13% घटी
Read More : TCS Buyback Offer टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन होंगे शामिल