Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeBusinessएचडीएफसी के पहली तिमाही के नतीजे जारी, नेट रेवेन्यू में हुआ 19.8...

एचडीएफसी के पहली तिमाही के नतीजे जारी, नेट रेवेन्यू में हुआ 19.8 फीसदी का उछाल

- Advertisement -

HDFC Bank Q1 Results

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश की दिग्गज निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने शनिवार को अपने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही जून-22 के नजीते जारी कर दिये हैं। इन नतीजों में बैंक के टोटल रेवेन्यू में बढ़त इजाफा हुआ है। जून-22 की फस्ट क्वार्टर में एचडीएफसी बैंक को को ब्याज से नेट इनकम समेत कुल 25869.6 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है। वहीं, सालान आधार पर इस अवधि में बैंक का नेट रेवेन्यू 19.8 फीसदी से बढ़कर 27181.4 करोड़ रुपये हो गया है।

ब्याज से होने वाली आए में उछाल

जून 2022 की पहली तिमाही में बैंक को ब्याज से होने वाली इनकम में भी बढ़ोतरी हुई है। यह इनकम 19481.4 करोड़ रुपये की है। इसमें ब्याज से होने वाली आय में 14.5 फीसदी, एडवांसेज में 22.50 फीसदी, डिपॉजिट्स में 19.2 फीसदी और टोटल बैलेंस शीट में 20.3 फीसदी शामिल है। हालांकि बैंक को पहली तिमाही में प्रोविजंस एंड कांटिजेंसीज में घाटा झेलना पड़ा है। जून-2022 में यह 3187.7 करोड़ रुपये था,जबकि पिछले 2021 में इस दौरान यह 4830.8 करोड़ रुपये पर था।

इसके अलावा अगर बैंक के एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए जून 2022 और जून 2021 की पहली तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज सामान रही है और यह 1.28 फीसदी है। हालांकि इस एनपीए में मौसमी कृषि क्षेत्र का एनपीए शामिल नहीं है।

एचडीएफसी ट्विंस का सालाना रेवेन्यू बढ़ा

वहीं, अगर एचडीएफसी सिक्योरिटीज और एचडीएफसी फाइनेंशियल सर्विसेज को मिला दे तो बैंक का कंसालिडेटेड रेवेन्यू जून 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 64733 करोड़ रुपये से बढ़कर 66,342 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.9 फीसदी बढ़कर 9579 करोड़ रुपये हो गया.

नतीजे से पहले बैंक के शेयरों में उछाल

एचडीएफसी बैंक के वित्तीय नजीते शनिवार को आए हैं, लेकिन इसके शेयर में प्रभाव शुक्रवार  से ही दिखाई देने लगा है। कल कंपनी के शेयर में एक फीसदी की उछाल हुई है और यह बीएसई पर शुक्रवार को 1363.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

इसको भी पढ़ें:

बढ़ोतरी के बाद 2.2% कम हुए एटीएफ के दाम, हो सकता हवाई सफर सस्ता

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR