Tuesday, November 19, 2024
Tuesday, November 19, 2024
HomeKaam ki BaatHDFC New Rules 1 जनवरी 2022 से बदलने जा रहा हैं...

HDFC New Rules 1 जनवरी 2022 से बदलने जा रहा हैं क्रेडिट-डेबिट कार्ड का यह नियम, बैंक ने किया अपने ग्राहकों को आगाह

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, मुंबई:

HDFC New Rules : क्रेडिट-डेबिट कार्ड के साथ ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट के तरीके में 1 जनवरी 2022 से बदलाव आने वाला है। इसकी वजह है कि 1 जनवरी से एचडीएफसी का एक नया नियम लागू हो रहा है। अब मर्चेंट वेबसाइट कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर सकता और जिन मर्चेंट वेबसाइट पर कार्ड की डिटेल अभी तक स्टोर हैं, वहां से ये यह आसानी से डिलीट हो जाएंगी।

आपको या तो 16 डिजिट वाले डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर समेत कार्ड की पूरी डिटेल्स डालनी होंगी या फिर टोकनाइजेशन के विकल्प को चुनना होगा। अब आप केवल सीवीवी और ओटीपी एंटर कर भुगतान कर सकते हैं।HDFC New Rules

एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को किया आगाह

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को इस नियम के बारें में आगाह करना शुरू कर दिया है। बैंक का कहना है, ‘बेहतर कार्ड सिक्योरिटी के लिए आरबीआई के नए मैनडेट के अनुरूप मर्चेंट वेबसाइट/ऐप पर सेव आपके एचडीएफसी बैंक कार्ड की डिटेल्स 1 जनवरी 2022 से मर्चेंट द्वारा डिलीट कर दी जाएंगी। हर बार भुगतान के लिए ग्राहक को या तो कार्ड की पूरी डिटेल्स डालनी होंगी या फिर टोकनाइजेशन सिस्टम को अपनाना होगा।’ HDFC New Rules

टोकनाइजेशन क्या होता है HDFC New Rules

टोकनाइजेशन किसी भी संवेदनशील डाटा को गैर-संवेदनशील डाटा में बदलने की प्रक्रिया है। जिसके अंतर्गत ग्राहक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के पर्सनल डिटेल को एक यूनिक कोड यानी टोकन में बदल दिया जाता है। इस टोकन के इस्तेमाल से कोई भी ग्राहक अपने थर्ड पार्टी ऐप यानी कि क्यू आर कोड या पॉइंट ऑफ सेल पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकेंगे।

खास बात यह कि इस सेवा को प्राप्त करने के लिए कोई भी कंपनी थर्ड पार्टी ऐप डेवलपर से टोकन सर्विस के लिए संपर्क कर सकते हैं। हालांकि इस टोकनाइज पेमेंट सिस्टम में भाग लेने वाले सभी कंपनियों को आरबीआई के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना अति आवश्यक है। HDFC New Rules

Read more:- Personal Loan में 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट, ये बैंक दे रहे सबसे सस्ता पर्सनल लोन

Read more:- Illegal Lending Apps देश में 600 से अधिक फेक लोन ऐप्स, सरकार द्वारा किया गया अलर्ट

Read more:- Small Business Opportunity अपने टैलेंट का यूज़ कर शुरू करें खुद का बिजनेस, जानिए कुछ स्मॉल बिज़नेस आइडियाज के बारे में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR