Friday, January 17, 2025
Friday, January 17, 2025
HomeBusinessसोसायटी जनरल ने की HDFC के 1,730 करोड़ रुपए के शेयरों की...

सोसायटी जनरल ने की HDFC के 1,730 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री

- Advertisement -

HDFC

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सोसायटी जनरल ने बीते दिन 22 फरवरी को मुक्त बाजार सौदे के जरिये आवास विकास वित्त निगम (HDFC) के 1,730 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, सोसायटी जनरल ने 2,436.8 रुपये के औसत मूल्य पर 71 लाख शेयर बेचे हैं।

इस तरह डील की कुल राशि 1,729.67 करोड़ रुपये है। बता दें कि इस डील के बाद आज एचडीएफसी के शेयर में 0.35 प्रतिशत का उछाल दिख रहा है और इसका शेयर 2463 रुपए के भाव है जबकि बीते दिन यह 2453.95 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि आज बाजार में काफी सारे सेक्टर्स में तेजी दिख रही है। वहीं बात करें उक्त डील की तो, एक अलग सौदे में बीएनपी परिबा आबिट्रेज ने इसी मूल्य पर HDFC के शेयर खरीदे हैं।

Also Read : Share Market में वापिस लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 225 अंक ऊपर

Also Read : Jet Airways CFO श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ अब उभारेंगे जेट एयरवेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR