Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
HomeBusinessHearmo Hearfit RS Smartwatch full Review | जानें क्या हैं ख़ासियत!

Hearmo Hearfit RS Smartwatch full Review | जानें क्या हैं ख़ासियत!

- Advertisement -

Hearmo ने हाल ही में इंडिया में तीन प्रीमियम लाइफ़स्टाइल स्मार्ट वॉच Hearfit RS, Hearfit VS और Hearfit REX को लांच किया था। जिसमे से Heartfit RS हमारे पास है जिसकी हम अनबॉक्सिंग कर रहे है । कंपनी के according इन watches को specially fitness और fashion lovers को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है । Hearfit RS में 2.0 inch की full view display है, Protection और ड्युरेबिलिटी के लिए डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है । Hearfit RS में AI का भी support मिलता है । और इसमें गेम्स NFC के साथ कई सारे features मिलते हैं । Watch IP 68 Waterproof और dustproof rating के साथ आती है । Display में 420*485 pixel resolution का support और 700 nits की Brightness मिल जाती है । इसके अलावा Watch में wireless charging का support भी मिल जाता है । इसके Bluetooth Calling Feature से आप चलते फिरते call पर बात कर सकते है। इस watch पर जो MRP price है वो है 8 ,999 लेकिन ये ऑनलाइन आपको offer price पर ढाई से तीन हज़ार रूपये में मिल जाती है।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR