Tuesday, November 26, 2024
Tuesday, November 26, 2024
HomeBusinessHero Bike Price Rise: दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए अपने...

Hero Bike Price Rise: दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बढ़ाए अपने सभी मॉडलों पर दाम, बढ़ी कीमतें नए साल से होंगी लागू

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। 

Hero Bike Price Rise: पहले कार बेचने वाली कंपनियां और अब देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी दामों में वृद्धि करने का फैसला किया है। हीरो मोटोकॉर्प नए साल अपने सभी बाइक मॉडलों पर दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने 4 जनवरी 2022 से सभी मॉडलों पर 2-2 हजार रुपए का इजाफा किया है।

इनपुट कॉस्ट की वजह बढ़े दाम Hero Bike Price Rise

अपने सभी मॉडलों के दाम का इजाफा करने पर कंपनी ने कहा कि मोटरसाइकिल और स्कूटर के निर्माण में आने वाले सामान की कीमतों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसके चलते गाड़ी की  इनपुट कॉस्ट में  महंगी हो  गई है। इसलिए कंपनी ने अपने सभी मॉडलों पर दो-दो हजार रुपए की वृद्धि की है। इससे पहलें कंपनी ने 20 सितंबर को अपने सभी मॉडलों पर 3 हजार रुपए महंगे किये थे। उस दौरान भी कंपनी ने इनपुट कॉस्ट का हवाला दिया था।

इस साल चार बार और नए साल में पहली बार बढ़ेगी कीमत Hero Bike Price Rise

कंपनी ने अब तक अपनी बाइक की कीमतों पांच बार इजाफा किया है। इससे पहले कंपनी 2021 में चार बार कर चुकी है और आने वाले 2022 में एक पहली बार करने जा रही है। 2021 की शुरुआत जनवरी में कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के दाम 1,500 रुपये तक बढ़ा दिए थे। इसके बाद अप्रैल में फिर से कीमत में 2,500 रुपये, जुलाई में भी 3,000 रुपये तक दाम बढ़े थे। इसके बाद सितंबर में  विभिन्न मॉडलों के 3,000 रुपये तक दाम बढ़ाए थे। फिलहाल, अब कंपनी नए साल की 4 जनवरी से अपने सभी मॉडलों में 2000 हजार की वृद्धि करने जा रही है।

भारत बाजार में 36 फीसदी हिस्सेदारी Hero Bike Price Rise

दोपहिया वाहन के भारत बाजार में हीरोमोटोकार्प की 36 फीसदी हिस्सेदारी है। इनती प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ वह बाजार में लीड बना हुआ है। हालांकि अभी कंपनी स्कूटर के बाजार में काफी पीछे है।

Read more:- Health Insurance: स्वास्थ्य बीमा होते हुए भी भरने पड़ सकते है पैसे यदि नहीं जानते यह कुछ बाते 

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR