Wednesday, January 8, 2025
Wednesday, January 8, 2025
HomeUpcoming IPOHexagon Nutrition का आएगा आईपीओ, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

Hexagon Nutrition का आएगा आईपीओ, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज

- Advertisement -

Hexagon Nutrition

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
साल 2021 की तरह ही 2022 में आईपीओ के लिए काफी शानदार रहने वाला है। वहीं आईपीओ में निवेश करने वालों के एक और अच्छी खबर है। जहां एक ओर सेबी के पास कई दिग्गज कंपनियों ने अपने आईपीओ लान्च करने के लिए दस्तावेज जमा करवाए हैं, वहीं Hexagon Nutrition भी जल्द ही अपना आईपीओ लान्च करेगी।

कंपनी ने सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर दाखिल करवा दिए हैं। इस पेपर्स के मुताबिक मुंबई स्थित हेक्सागन न्यूट्रिशन कंपनी 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए बाजार में उतरेगी। Hexagon Nutrition एक पूरी तरह से एकीकृत कंपनी है। इस आईपीओ के जरिए 100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

वहीं इसमें प्रमोटर और निवेशकों द्वारा 3.01 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। अत: 30,113,918 इक्विटी शेयरों के लिए आफर फॉर सेल लाया जाएगा। इसके तहत अरुण पुरुषोत्तम केलकर 77 लाख शेयर, सुभाष पुरुषोत्तम केलकर 61.36 लाख शेयर, अनुराधा अरुण केलकर 15 लाख शेयर, नूतन सुभाष केलकर 25 लाख शेयर, Somerset Indus Healthcare Fund 1.22 करोड़ शेयर और Mayur Sirdesai 73668 शेयरों को बेचेंगे।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

Hexagon Nutrition कंपनी आईपीओ से जुटाए फंड का इस्तेमाल कर्ज अदा करने, वर्किंग कैपिटल जरुरतों को पूरा करने, विस्तार योजनाओं की फंडिंग और सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश में करेगी। बता दें कि 1993 में अरुण और सुभाष केलकर ने Hexagon Nutrition की स्थापना एक माइक्रो न्यूट्रिएन्ट फॉमूर्लेशन कंपनी के तौर पर की थी। फिलहाल कंपनी पेंटाश्योर, ओबेजिगो और पीडियागोल्ड जैसे ब्रांड के तहत उत्पादन करती है।

Read More : Friday Active Stock ये स्टाक्स सबसे ज्यादा एक्टिव रहे

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR