Holi Special Trains
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रंगों के त्योहार होली में 3 दिन का ही समय रह गया है। होली के मौके पर हजारों श्रमिक और अन्य लोग अपने अपने घर जाते हैं। मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के श्रमिक जो दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में काम करते हैं, इन श्रमिकों का घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर तांता लगा हुआ है। सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई सारी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आइए जानते हैं कि इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में और इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कैसे करवाएं-
तत्काल टिकट, बुकिंग करने का तरीका
- तत्काल यानी इमरजेंसी। अचानक रेल की टिकट बुक करनी हो, तो आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इसे यात्रा तारीख से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। एक दिन पहले ठीक सुबह 10 बजे टिकट बुकिंग शुरू होती है।
- ऐसे समझें: यदि आप 15 मार्च को यात्रा करना चाहते हैं, तो आपको 14 मार्च को सुबह 10 बजे टिकट बुक करनी होगी।
- आप रेलवे की वेबसाइट irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक करवा सकते हैं।
पहले तत्काल टिकट बुकिंग के नियम क्या थे?
सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच सिर्फ एसी कोच में सीटें बुक होती थी और स्लीपर क्लास की टिकट के 11 बजे से 12 बजे तक होती थी। जब तत्काल टिकट का विंडो ओपन होता था तो एजेंटों को तुरंत टिकट बुक करने की सुविधा थी। तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर पैसे वापस नहीं मिलते थे।
अब तत्काल टिकट बुकिंग के क्या नियम हैं?
तत्काल एसी टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है। नॉन एसी की टिकट बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है। आप रेलवे की irctc.co.in वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। डायरेक्ट रेलवे काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि एक आईडी और आईपी एड्रेस से दो ही टिकट बुक हो सकती हैं।
बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक एजेंट बुकिंग नहीं करा सकते। ट्रेन आने में 3 घंटे या उससे ज्यादा की देरी हो गई तो तत्काल टिकट पर आप 100 फीसदी रिफंड क्लेम कर सकते हैं। अगर आपकी ट्रेन का रूट डायवर्ट हो जाए, तब भी आपको 100 फीसदी रिफंड मिलेगा।
Also Read : आज फिर पेटीएम के शेयर ने लगाया गोता, आल टाइम लो पर आया, जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली