Home Loan At Low Interest Rate
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यदि लोन लेकर नया घर के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा मुहैया करवाएगा। दरअसल, बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने नई त्योहारी पेशकश की घोषणा करते हुए कहा कि वह बेहतर क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को कम से कम 6.65% की दर से आवास ऋण देगी।
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि उद्योग में पहली बार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) पात्र घर खरीदारों को अपने आवास ऋण की दरों को रेपो दर से जोड़ने का विकल्प दे रही है।
कंपनी के अनुसार इससे उन्हें आरबीआई (RBI) की तरफ से दरों में की जाने वाली कमी का फायदा मिल सकेगा। कंपनी के अनुसार आवास ऋण की इस घटी हुई दर का लाभ उठाने के लिए कम से कम 800 का सीबिल (cibil) स्कोर होना चाहिए।
हालांकि 750 और 799 के बीच क्रेडिट स्कोर वाले भी प्रतिस्पर्धी दर पर आवास ऋण पा सकते हैं।
Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर