Home Registration Down in Kolkata कोलकाता में घरों का पंजीकरण 10% घटा
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Home Registration Down in Kolkata : कोलकाता (Kolkata) में दिसंबर, 2021 के दौरान आवासीय संपत्ति का पंजीकरण 10% घटकर 3,968 इकाई रहा। अगर पूरे वर्ष 2021 की बात की जाए तो इस दौरान यह संख्या 64% बढ़कर 45,000 इकाई पर पहुंच गई।
संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर, 2020 में मकानों का पंजीकरण 4,422 इकाई था। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2021 के दौरान कोलकाता में 44,940 इकाइयों का पंजीकरण हुआ, जबकि 2020 में यह संख्या 27,328 थी।
रिपोर्ट के अनुसार इसमें से 56% इकाइयों का पंजीकरण जुलाई 2021 में स्टांप शुल्क में कटौती की शुरूआत के बाद हुआ। पंजीकरण का यह आंकड़ा प्राथमिक और द्वितीयक (पुन: बिक्री) आवासीय बाजारों दोनों में किए गए लेन-देन का है।
नाइट फ्रैंक के एक बयान के अनुसार कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितताओं से जूझ रहे कोलकाता में स्टांप शुल्क में 2% की छूट से 2021 की दूसरी छमाही में आवासीय अचल संपत्ति क्षेत्र में सुधार देखा गया।
नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल के अनुसार स्टांप शुल्क में छूट की अवधि इस महीने समाप्त हो रही है।
उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वायरस के बढ़ते मामलों और उसकी रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों से नए साल के पहले महीने में संपत्ति पंजीकरण संबंधी गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं।
नाइट फ्रैंक के आंकड़ों के अनुसार 500 वर्ग फुट तक के आकार के अपार्टमेंट का पंजीकरण 2021 में 32% घटकर 11,268 इकाई रह गया जोकि पिछले वर्ष 16,688 इकाई था। Home Registration Down in Kolkata
Read More : Suzuki गुरुग्राम स्थित संयंत्र में सुजुकी ने बनाया मील का पत्थर, 15 सालों में किया 60 लाख वाहनों का उत्पादन